Vivo के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है ₹5000 का छूट जानिए कौन सा है यह स्मार्ट फोन।

Vivo हर महीने अपने ग्राहकों के लिए नया नया ऑफर लेकर आता रहता है इस महीने vivo ने एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है vivo कंपनी ने vivo x100 पर 5000 का छूट दे रहा है जो की काफी बेहतर ऑफर है अगर आपको एक दमदार फोन की जरूरत है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

 

Vivo X100 Design and Display

Vivo X100 में अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो 6. 78 इंच का है और इसका रिवॉल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है, इसमें पिक्सल डायनेस्टी 453 PPI है और यह 120HZ रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है और तो और साथ में इसमें पांच हॉल डिस्प्ले दिया गया है जो इस फोन के डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव बना देता है। इस फोन का थिकनेस 8.49mm है और इसका वजन 206 ग्राम का है। यह दो कलर ऑप्शन में आता है Stargaze Blue और Asteroid black .

Vivo X100 Performance

इसमें Media Tek Dimensity 930 चिपसेट दिया गया है जो 4nm के फेब्रिकेशन पर आधारित है , इसमें 12 बीबी का रहे हैं और 256 बीबी का स्टोरेज दिया जाता है जो कि इसके परफॉर्मेंस को काफी दमदार बना देता है।

इसे भी पढ़े-

25 फरवरी को लांच होने जा रहा है Xiaomi का एक धाकड़ स्मार्टफोन जानिए फीचर और कीमत।

फरवरी में लांच होने जा रहा है Vivo का एक धांसू स्मार्टफोन जानिए फीचर्स

15 फरवरी को मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है एक शानदार स्मार्टफोन जानी है क्या होगा फीचर।

मोटोरोला ने इस साल मात्र 8999 में लॉन्च की एक ऐसा स्मार्टफोन जिसे देखकर लोगों के उड़ गए होश।

Vivo X100 camera

इसके रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से 50 मेगापिक्सल विंड एंगल प्राइमरी कैमरा , 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का Telephoto कैमरा है। जो OIS के साथ आता है की साथ आता है और इसके फंड कैमरे की बात करें तो उसमें सिंगल कैमरा सेटअप दिया है जो 32 मेगापिक्सल का विंड एंगल प्राइमरी कैमरा है।

Vivo x100 Battery

इसमें बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mah की बैटरी दी जाती है जो टाइप C 120 वॉट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। इसे 50% चार्ज होने में सिर्फ 11 मिनट लगते हैं।

Vivo x100 का इंडियन मार्केट में कीमत

इसका कीमत 68, 999 रुपए था लेकिन अब डिस्काउंट के बाद 63,999 है। आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Leave a comment