Vivo के V सीरीज के बारे में आप सभी को पता ही होगा इंडियन मार्केट में काफी फेमस है स्पेशल ऑफलाइन मार्केट में । अभी कुछ ही महीना पहले vivo ने v सिरीज के V29 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। अब कुछ ही दिनों में Vivo v सीरीज के दो स्मार्टफोन फिर लॉन्च करने वाला है। पहला Vivo V30 और दूसरा V30 pro चलिए इन दोनों फोनों के फीचर के बारे में जान लेते हैं।
Vivo V30 & V30 pro डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल की बात करें तो दोनों लगभग सेम होने वाले है। कमरे में थोड़ा बहुत अंतर है । इसमें फ्लैश काफी बड़ा देखने को मिलेगा दोनों में डिस्प्ले सेम मिलने वाला है। दोनों में 6.78 इंच का सेंटर पंच होल डिस्पले के साथ में 120HZ रिफ्रेश रेट का एमोलेड डिस्पले मिलने वाला है। और इसमें 1.5k रेजोल्यूशन के साथ आने वाला है।
इसे भी पढ़े-
15 फरवरी को मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है एक शानदार स्मार्टफोन जानी है क्या होगा फीचर।
मोटोरोला ने इस साल मात्र 8999 में लॉन्च की एक ऐसा स्मार्टफोन जिसे देखकर लोगों के उड़ गए होश।
इसमें रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें दो वेरिएंट मिलने वाला है 8GB रैम और 12GB रैम। और इन दोनों स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें थोड़ा डिफरेंट हो सकता है Vivo V30 में स्नैपड्रैगन 7Gen 3 के साथ 5G चिपसेट मिलेगा Vivo v30 Pro में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200 प्लस वाले 5G चिपसेट देखने को मिल सकता है। Android वर्जन की बात करें तो दोनों में 14 एंड्राइड वर्जन मिलने वाला है और इसमें डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ में फेस अनलॉक का फीचर मिलने वाला है। और 3.5 हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं मिलने वाला है।
Vivo v30 and V30 pro कैमरा
इन दोनो के कैमरे की बात करें तो इसमें कैमरा थोड़ा डिफरेंट मिलने वाला है। Vivo v30 के रियल में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आता है और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावायलेट कैमरा देखने को मिलता है। Vivo v30 pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है । इसमें प्राइमरी और दूसरा कैमरा सेम आता है लेकिन 12 मेगा पिक्सल का टेली फोटो लेंस दिया गया है। और सेल्फी कैमरा दोनों में 50 मेगापिक्सल का मिलता है। कैमरे के मामले में या दोनों फोन दमदार होने वाले हैं।
Vivo v30 and V30 pro की बैटरी
दोनों में 5000mah की बैटरी मिलती है जो टाइप सी के 80 वाट के फास्ट चार्जर से चार्ज होती है।
अब बात करें कि इंडिया में यह स्मार्टफोन कब देखने को मिलेगा और इंडिया में इसकी क्या प्राइस हो सकती है
इंडियन मार्केट में फरवरी के लास्ट सप्ताह में या मार्च के पहले सप्ताह में देखने को मिल सकता है और कीमत की बात करें तो Vivo v30 की कीमत 30000 से 32000 तक और V30 pro की कीमत ₹38000 से 40000 हो सकती है।