Vivo V30 lite हुआ लॉन्च स्नैपड्रेगन 685 चिपसेट और 64 MP कैमरा के साथ बस इतनी है कीमत,

Vivo V30 lite : वीवो कंपनी ने अपने V30 सीरीज के एक लेटेस्ट स्माटफोन Vivo V30 lite को ग्लोबल मार्केट में कर दिया है इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 685 चिपसेट, 64 मैगापिक्सल कैमेरा, 6.67 इंच का एमोल्ड डिसप्ले , 2400×1080 pixal स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है

Vivo V30 lite

इस स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट के साथ शानदार डिस्प्ले दिया गया है और कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 24,000 होने वाला है और इससे स्मार्टफोन में गजब के फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए सभी फीचर्स के बारे में डिटेल में जान लेते हैं,

 

Vivo V30 lite Display design

इसी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है और 1080×2400 pixal (FHD+) स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 395 ppi pixel density दिया गया है । Vivo V30 lite में पांच होल डिस्प्ले दिया गया है जो इस स्मार्टफोन के लुक को शानदार बना देता है। 162.35mm हाइट, 74.85mm width, 7.69mm और 190 ग्राम का होने वाला है। Vivo V30 lite को Dust Proof के साथ लॉन्च किया गया है

Read Also-  Samsung Galaxy M55 Specification : 50MP कैमरा और 5000mah के साथ लॉन्च होने जा रहा है samsung का स्मार्टफोन जाने फीचर्स,

Vivo V30 lite Performance

इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है जो 6nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है और 64 bit Architecture से लैस है। Vivo V30 lite में पावरफुल चिपसेट दिया गया है इस स्मार्टफोन में गेमिंग का भी आनंद ले सकते हैं इसे लंबे समय तक यूज करते हैं तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली है तो अगर आप कम बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Vivo V30 lite battery

Vivo V30 lite में 4800mah की बैटरी दी गई है जो USB टाइप सी 44w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और वीवो कंपनी है दावा करती है कि केवल 28 मिनट में यह स्मार्टफोन 50% तक चार्ज हो जाता है।

Vivo v30 lite full specification

Chipset Qualcomm  Snapdradgon 695
Fabrication 6nm
Ram 12  GB
Display 6.67 inches Amoled
Screen  Resolution 1080*2400   pixal
Refresh  rate 120Hz
Rear  Camera 64MP Wide Angle

8MP Ultra-wide Angle

2MP  Depth

Front Camera 50MP
Weight 190 gram
Battery 4800 mah

Vivo V30 lite camera

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से प्राइमरी 64 मेगापिक्सल विंड एंगल कैमरा सेकेंडरी, कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्ट कैमरा दिया गया है। Vivo V30 lite रियर कैमरा से आप 9000×7000 pixal का इमेज क्लिक कर सकते है। और वीडियो शूटिंग की बात करें तो vivo v30 lite 1920×1080@ 30fps पर video recorder कर सकते है। और सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी के लिए एक बेहतरीन कैमरा हो सकता है।

Vivo V30 lite price in India

Vivo V30 lite की कीमत भारतीय बाजार में 24,000 से स्टार्ट हो जाता है। इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन में काफी बेहतर फीचर मिल जाते हैं जो कि महंगे महंगे फोन में नहीं मिलते तो अगर आप इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन मोबाइल फोन की तलाश में है तो आपके लिए यह बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Leave a comment