Vivo t3x 5G specification & price : वीवो कंपनी ने लॉन्च किया 6000mah बैटरी और दमदार फीचर के साथ नया स्मार्टफोन जानिए कीमत,

Vivo t3x 5G : वीवो कंपनी हर महीने अपने ग्राहकों के लिए नए फोन लाती रहती है कुछ दिन पहले भी वीवो कंपनी ने सीरीज का Vivo T3 को लॉन्च किया था लेकिन आज 17 अप्रैल को वीवो कंपनी ने Vivo t3x 5G को लॉन्च किया।

Vivo t3x 5G

Vivo t3x 5G मे snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 6000mah बैटरी 44w फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है और स्मार्टफोन में काफी दमदार फीचर मिलने वाले हैं तो चलिए इसी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में और कीमत के बारे में डिटेल्स में जान लेते हैं,

 

Vivo t3x 5G specifications

Vivo t3x 5G Display

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा जो 129Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा। 1000nits का पीक ब्राइटनेस और 2408×1080(FHD+) स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है और पिक्सल डाइनिंग की बात करें तो इसमें 393ppi का पिक्सल डाइनिंग दिया गया है।

Vivo t3x 5G design

165.70mm की लंबाई, 76.00mm की चौड़ाई और 7.99 म की मोटाई इस फोन का दिया गया है और यह स्मार्टफोन 199 वजन के साथ लॉन्च किया गया है इसके बैक पैनल की बात करें तो 2D प्लास्टिक का बैक पैनल दिया गया है। इस को स्मार्टफोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच किया गया है। Crimson Bliss और Celestial green दो यूनिक कलर्स में इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतर गया है।

Vivo t3x 5G performance

यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 का चिपसेट दिया गया है जो 4nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है और सीपीयू कोर काउंट 8 के साथ इसे भारतीय बाजार में उतर गया है। Operating system Funtouch Ose 14 और एनोड्रॉयड वर्जन Android 14 दिया गया है। Vivo t3x 5G में 4GB, 6GB और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

 

Read also – Motorola कंपनी 16 अप्रैल को लांच करेगी Motorola edge 50 ultra इसमें मिलेंगे दमदार फीचर और शानदार डिजाइन

Vivo t3x 5G camera

ड्यूल कैमरा सेटअप vivo t3x 5G में दिया गया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का डेप्ट कैमरा दिया गया है। जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और को लाइटिंग या हाई लाइटिंग में बेहतरीन पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। और फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का बेहतरीन क्वालिटी कैमरा दिया गया है जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

 

Vivo t3x 5G battery

इस स्मार्टफोन में 6000mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि इस फोन को खास बनाती है क्योंकि इस समय सभी स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी दी जाती है। यह स्मार्टफोन 44 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो आपका समय को बचता है।

 

Vivo t3x 5G price

इस स्मार्टफोन की कीमत ₹14,999 फ्लिपकार्ट पर दिया गया है लेकिन अभी तक इस फोन की बुकिंग स्टार्ट नहीं हुई है बस कुछ ही दिनों में इस फोन की बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Leave a comment