virat kohli: आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि लोग जानकर भी अनजान कैसे हो जाते हैं। 12/03 /2024 को एक खबर निकलकर आती है कि बीसीसीआई ऐसा प्लान कर रहा है कि विराट कोहली T20 2024 का हिस्सा ना बनें। खबर यह है कि बीसीसीआई ने और टीम मैनेजमेंट ने T20 वर्ल्ड कप में पूरे तरीके से चीफ सिलेक्टर के ऊपर छोड़ दिया है की क्या आपको विराट कोहली को T20 वर्ल्ड कप 2024 में लेकर जाना है या फिर कोहली से ऊपर जाकर कुछ सोचना है। क्योंकि कोहली लंबे वक्त से T20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं लेकिन आज तक इंडिया ने एक भी T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता। T20 वर्ल्ड कप क्या एम एस धोनी ने जब से चैंपियन ट्रॉफी जीता है तब से इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीता है। तो क्या ऐसे में इस बार कुछ अलग करना चाहिए। क्यों ना थोड़ा सा युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखाना चाहिए । और रोहित शर्मा एज ए कैप्टन टीम के साथ जाएंगे।लेकिन क्या विराट कोहली का भी साथ जाना जरूरी है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और T20 फॉर्मेट के साथ कदम से कदम नहीं मिल पाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि जो वर्ल्ड कप होना है वह असल में वेस्टइंडीज में होना है। और वहां थोड़ी सी विकेट जो है वह स्लो होती है और स्लो विकेट पर विराट कोहली उस तरीके का कमाल नहीं कर पाएंगे। जैसा वो तेज विकेट में करते हैं। विराट कोहली आज के वक्त में T20 फॉर्मेट में सूट नहीं करते हैं। लेकिन अगर ऐसा है तो आइए विराट कोहली के परफॉर्मेंस पर नजर डाल लेते हैं
Virat Kohli का T20 में Performance
भाई आज के वक्त में अगर हम विराट कोहली के T20 इंटरनेशनल स्टैट्स पर नजर डालें तो, अब तक विराट कोहली ने 109 इनिंग में 4037 रन जड़े हैं।122 का highest स्कोर रहा है 51.76 कि T20 में बैटिंग एवरेज रही है। स्ट्राइक रेट 138.16 की रही है। एक शतक जड़ा है 37 अर्ध सतक जड़े हैं। 361 चौक के मारे हैं और एक 117 छक्के मारे हैं मतलब आसान भाषा में आज के वक्त में भी विराट कोहली के जो T20 स्टैट्स है वह पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन है। लेकिन कुछ लोग का मानना है कि विराट कोहली T20 फॉर्मेट में सूट नहीं करते।
Read also – IPL 2024 : इस बार IPL 2024 में ऐसा क्या हुआ जो 16 साल की इतिहास में कभी नहीं हुआ। |
Virat Kohli का IPL में Performance
इससे आगे बड़े तो यह देख लेते हैं कि विराट कोहली ने आखिर पिछले आईपीएल सीजन में कैसा परफॉर्म किया था। क्योंकि बंदे को T20 क्रिकेट खेलना कहां ही आता है। ऐसा सब कनेंट्स कर रहे हैं। तो जाहिर सी बात है आईपीएल में क्या कुछ नहीं किया है तो आओ एक बार नंबर पर नजर डाली लेते हैं तो अगर हम आईपीएल 2023 में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो विराट कोहली ने 14 मैच में 639 रन जड़े थे। 101 नॉट आउट का हाईएस्ट स्कोर रहा था। 53.25 कि एवरेज रही थी। इन लोगों के हिसाब से स्ट्राइक रेट 139.82 की रही थी। दो शतक जड़े थे।6 अर्ध शतक जड़े थे।65 चौके मारे थे, और 16 छक्के जड़े थे। तो जो लोग बोलते हैं कि यह T20 में डिजर्व नहीं करते हैं तो उनके लिए यह आंकड़े कुछ कम नहीं है। एक बार इन आंकड़ों पर नजर डालो तो पता चल जाएगा कि विराट कोहली का क्या लेवल है।
Virat Kohli का T20 world Cup Performance
ऐसा होगा कि विराट कोहली जब भी T20 वर्ल्ड कप खेलते होंगे। तो उतना अच्छा परफॉर्म नहीं करते होंगे। तभी तुम मैनेजमेंट को लग रहा होगा कि यार विराट कोहली को वर्ल्ड कप में नहीं लेकर जाना चाहिए। चलो सिंपल मैच होता है T20 का तो खिला लेते लेकिन T20 वर्ल्ड कप को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहिए। तो आओ यार एक बार यह भी देख लेते हैं कि विराट कोहली जितने भी मैचेस आज तक T20 वर्ल्ड कप में खेले हैं उनके नंबर कैसे हैं रिपोर्ट के मुताबिक बताना चाहूंगा आज तक विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में टोटल 25 इनिंग खेली हैं। और 25 इनिंग में विराट कोहली ने 1141 रन जड़े हैं। विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर t20 वर्ल्ड कप में 89 नॉट आउट का रहा है। और एवरेज पता है T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कितनी रही है। 81.5 की मतलब इससे बेहतरीन एवरेज T20 वर्ल्ड कप में किसी की भी शायद होंगे यह असंभव है कि यह एवरेज को किसी ने शायद क्रॉस किया होगा।
Virat Kohli का वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच
अब यहां पर कुछ लोग बोल रहे हैं कि विराट कोहली वेस्टइंडीज में नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि वहां की पिच स्लो होती है । तो इस लिए जान लेते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने जितने भी मैच खेले हैं, उसमें विराट कोहली का परफॉर्मेंस नंबर कैसे रहा है। अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 13 इनिंग में विराट कोहली ने 570 रन जड़े हैं। और उनकी एवरेज रह 57.00 की रही है और इस्ट्राइक रेट तो बहुत ही कमाल की रही है। डेढ़ सौ 150.79 की, मतलब 57 की बैटिंग एवरेज T20 फॉर्मेट में, मजाक है क्या । और ऐसे बंदे के बारे में कुछ लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली T20 में खेलना डिजर्व नहीं करते हैं।
Virat Kohli का वेस्टइंडीज में कुल T20 मैच
अब देखो कुछ लोग कहेंगे यहां पर जो इल्जाम लगाए गए हैं। विराट कोहली पर वह यह हैं कि विराट कोहली जब वेस्टइंडीज की सर जमीन पर खेलते हैं तो वहां पर स्लो विकेट होती है वहां ज़्यादा परफॉर्म नहीं कर पाएगा । लेकिन अभी जो नंबर्स देखा अपने वह तो यह देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कितने मैचेस खेले हैं यह भी देख लेते हैं कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज कि सर जमीन पर आखिर T20 फॉर्मेट में कैसा परफॉर्म करा है। अपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में मात्र तीन मैच खेले हैं और तीन मैच में 112 रन जड़े हैं 37.33 की बैटिंग एवरेज रही है। और 141.77 की स्ट्राइक रेट रही है अब अगर किसी को लगता है कि 37.33 की एवरेज T20 फॉर्मेट में बेकार है। तो उसको यह बोलने का कोई फर्ज नहीं बनता है। कि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप के लायक नहीं है। आपका इस पर क्या विचार है एक बार नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।