मैं मोहम्मद आमिर से बात करूंगा कि वह अपना रिटायरमेंट वापस ले लें और पाकिस्तान को एक बार फिर सर्विस देने आ जाएं। मैं जानता हूं कि मोहम्मद आमिर कमाल के गेंदबाज हैं ।
मैं जानता हूं इस बात को की अमीर और मैं एक साथ गेंदबाजी करेंगे तो दुनिया के किसी भी बैटिंग लाइनअप को हम ध्वस्त कर सकते हैं मैं और आमिर ने तकरीबन 5 साल तक एक दूसरे के साथ गेंदबाजी की है और पावर प्ले में हमारी गेंदबाजी का तोड़ नहीं है मैं चाहता हूं कि T20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर हमारी टीम से खेलें ।
यह बात शाहीन अफरीदी ने कहते हुए यह जताया कि आमिर टीम में नहीं है तो इस बात का उन्हें दुख है आज रहते तो टीम के लिए हम दोनों कुछ अच्छा कर पाते।
कहा जाता है कि शहीन अफ़रीदी मोहम्मद आमिर एक जमाने में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते थे लेकिन वही शहीन अफ़रीदी जब मोहम्मद आमिर को टीम में लाने की और साथ में खिलाने की बात करते हैं तो हम सबके मन में एक सवाल आता है कि क्या वजह है
तो जवाब इसका बहुत आसान है कि तब शाहीन अफरीदी एक प्लेयर थे अब शाहीन अफरीदी एक कप्तान है पब्लिक का मानना है कि तब शाहीन अफरीदी को खोने के लिए कुछ नहीं था अब बहुत कुछ है लोगों का मानना है कि शायद इसीलिए शाहीन अफरीदी के मुंह से तारीफों के पुल निकल रहे हैं वह कह रहे हैं
इसे भी पढ़ें- रचिन रविंद्र की परफॉर्मेंस को देखकर सीएसके के फैन खुशी से झूम उठे।
दुख जताते हुए शाही अफरीदी कहते हैं कि एक जमाने में मोहम्मद आमिर के साथ गेंदबाजी करना कमाल हुआ करता था ।अफरीदी कहते हैं कि काफी समय से मैं मोहम्मद आमिर के साथ गेंदबाजी नहीं कीया हुं । इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने कहा कि मैं मोहम्मद आमिर से कहूंगा कि वह रिटायरमेंट वापस ले लें ।
अब हम सबके मन में यह सवाल आता है कि आमिर रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं या नहीं तो यह संभव भी है और असंभव भी है।
संभव ऐसे हैं कि अगर शहीन अफ़रीदी मोहम्मद आमिर से बात करते हैं कि आपको सम्मान पूर्वक आना होगा टीम में । तो हो सकता है कि एक वर्ल्ड कप खेलने के लिए आमिर लौट आएं ।
और असंभव ऐसे हैं कि पाकिस्तान में केवल दो इंटरनेशनल लीग खेलने की अनुमति है और इमाद ने भी रिटायरमेंट ले ली है तो वह जो है बहुत मुश्किल है।
और उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है तो हो सकता है कि वहां नागरिकता मिल जाए उन्हें तो कहानी फिर अलग हो जाएगी । और आमिर का आना मुश्किल हो जाएगा । लेकिन आमिर के पास ऑप्शन बहुत हैं अगर वह चाहे तो आने वाले टाइम में ब्रिटिश नागरिकता ले लेते हैं तो आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है उन्हें ज्यादा पैसे भी मिल सकते हैं।
लेकिन यहां कोई भरोसा नहीं है कि आज शहीन अफ़रीदी कह रहे हैं कल बाबर आजम आएंगे तो फिर भगा दिए जाएंगे वो। तो ऐसे में मुश्किल है।
कई लोगों का मानना है कि अगर वह लौटते हैं तो पाकिस्तान की बोलिंग बहुत मजबूत हो जाएगी और इसी वजह से साहिन अफरीदी ने इनको लाने की कोशिश की है।