मिला Rohit Sharma का साथ हार्दिक पांड्या की ट्रोलिंग के बीच

एक ही तो दिल है Rohit Sharma कितनी बार जीतोगे? Rohit Sharma के तमाम फैंस ने यह बात तब कही जब Rohit Sharma मैदान पर,बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए अपने तमाम समर्थकों से कह रहे थे कि अब छोड़ दो, अब छोड़ दो हार्दिक को परेशान करना, छोड़ दो उसे boo करना, छोड़ दो उसे वह छपरी या बाकी शब्दों से नवजीत करना।

Rohit Sharma

 

हार्दिक की कप्तानी से फैंस नाखुश क्यों?

Rohit Sharma अपने फैंस से कहते हैं। कि प्लीज अब खामोश हो जाओ। अब जरूरत नहीं है। हो गया काफी कह लिया तुमने यह बात। ये फैंस Rohit Sharma यह बात उनके फैंस मानेंगे की नहीे मानेंगे ये बाद की बात है, लेकिन Rohit Sharma का जो यह डेस्चर है यह फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है। कि जिस Rohit Sharma को कप्तानी से हटाया गया, और जिसके कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस ना खुश हो गये।

Rohit Sharma का फैंस के प्रति स्टेटमेंट

जिस Rohit Sharma को जब हार्दिक पांड्या ने पहली बार बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कराने के लिए भेजा तो उस विडियो को देखकर फैन्स खफा हो गए। वह Rohit Sharma बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर ही अपने तमाम फैंस से कहते हैं शांत हो जाओ नहीं जरुरत है छोड़ो हो गया। हम सब जानते हैं कि मुंबई में हर की हैट्रिक लगाई। वह GT के सामने हारे, SRH के सामने हारे और राजस्थान रॉयल्स ने तो धर कर रगड़ दिया। जब ओ SRH के सामने गए तो उनके गेंदबाजों की कलाई खुल गई। जब RR के सामने आए तो उनके बल्लेबाजों की कलाई खुल गई। लेकीन इन सारी तस्वीरों के बीच में जो सबसे बड़ी तस्वीर आई वह आई रोहित शर्मा को लेकर क्योंकि पूरा मैदान लगातार BOO, छपरी और तमाम तारों के बीच में गूंज रहा था। पूरे मैच में पूरे स्टेडियम में लगातार यह सारी खबरें चर्चा की केंद्र में थी। लेकिन रोहित शर्मा ने इन तमाम खबरों को विराम देने की कोशिश की। आप याद कीजिए मैच का वह पहला मूमेंट जब संजय मांजरेकर हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन को लेकर सवाल खड़े होते हैं।

फैंस की जिद

फैंस ने पहले ही कहा था कि जितने मर्जी पाबंदी लगा लीजिए आप जीतने मर्जी माहौल बना लीजिए । MCA से Statment दिलवा लीजिए,हमको जो करना वो करेंगे।

Read more- MI vs RR में रोहित के पोस्टर को लेकर NO entry, Hardik Pandya trolling, Boo..,MI vs RR no entry on posteer

Sunjay manjrekar का बयान

संजय मांजरेकर उड़ता तीर लेते नजर आए। संजय मांजरेकर ने कह दिया कि भैया बिहेव। फैंस ने कहा यार तुम जब खुद खेलते थे तब तुम्हे अंपायर ने हटाया था। यह कहकर कि तुम मिसबिहेव कर रहे हो। और तुम हमसे कह रहे हो बिहेव। और कहां पर लिखा है कि हम boo नहीं कर सकते हैं क्योंकि फुटबॉल की दुनिया में तो यह होता है। संजय मांजरेकर को भी लगा कि यह जो तमाम फैंस हैं रोहित शर्मा के वह ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन हार्दिक के फैंस यह बार-बार कह रहे थे कि रोहित शर्मा स्टैंड कब लें। क्या रोहित इस बारे में बोलेंगे। और रोहित शर्मा ने फाइनली फाइनली हार्दिक पांड्या के ट्रोलिंग को लेकर यह स्टैंड लिया कि अब आप खामोश हो जाइए।

हार्दिक पांड्या का जबरजस्ती प्यार

Rohit Sharma के कप्तानी में ही हार्दिक ने शुरुआत की थी। बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या लगातार कोशिश कर रहे थे। कि वह Rohit Sharma के साथ एक पैचअप कर लें। रोहित के साथ एक दोस्ती बना ले। रोहित के साथ एक माहौल बना ले जहां पर Rohit Sharma के फैंस उनसे नफरत न करें। हम सब ने पिछले मैच में कुछ तस्वीरें देखें जिसमें हार्दिक पांड्या Rohit Sharma को पीछे से जाकर हग करते हैं। होली के दिन उनसे मिलकर गले लगते हैं। लेकिन इन सारी तस्वीरें के बीच में यह तस्वीर अपने आप में महत्वपूर्ण होती है। Rohit Sharma शर्मा मैदान पर खड़े होकर फैंस से कहते हैं कि शांत हो जाओ। रोहित के तमाम फैंस मानेंगे या नहीं मानेंगे लेकिन सोशल मीडिया पर यह जरूर ट्रेंड होने लगा कि रोहित जो है वह कमाल के इंसान है।

Leave a comment