Realme 12X 5G दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर के साथ 2 अप्रैल को लांच होने जा रहा है जानिए फीचर्स और कीमत,

Realme 12X 5G : भारतीय बाजार में रियलमी कंपनी का एक अलग पहचान है क्योंकि यह अपने ग्राहकों के लिए बजट में फोन लाता रहता है अब 2 अप्रैल को रियलमी कंपनी X सिरीज एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है Realme 12X 5G इस स्मार्टफोन में बहुत ही कम कीमत में MediaTek Dimensity 6100 पावरफुल चिपसेट और 5000 माह की बैटरी के साथ 2 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा चलिए इसके बारे में डिटेल्स में जान लेते हैं,

Realme 12X 5G

 

Realme 12X 5G Display and design

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जो 120 रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा। और इसमें स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो इसमें 1080×2400 pixal (FHD+) स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया जाएगा। Blue bird और black jade कलर ऑप्शन में यह फोन लॉन्च किया जाएगा इसका वजन 190 ग्राम होने वाला है। साथ में इस स्मार्टफोन में डस्ट प्रूफ भी दिया गया है।

Realme 12X 5G performance

परफॉर्मेंस के मामले में या स्मार्टफोन काफी दमदार होने वाला है क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 6100 plus चिपसेट दिया जाएगा जो 6nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य करेगा और 64 bit आर्किटेक्चर पर बेस्ड रहेगा रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB का रैम और 256GB का स्टोरेज दिया जाएगा जो इस प्राइस रेंज में काफी बेहतर स्मार्टफोन होने वाला है।

Realme 12X 5G camera

इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मैगापिक्सल,सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का और 2 मैगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा और रोज सेल्फी कैमरे की बात करें तो सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जाएगा जिससे आप को लाइटिंग में भी बेहतरीन क्वालिटी का पिक्चर ले सकते हैं।

Realme 12X 5G full specification

Screen size 6.67 inches
Refresh rate 120Hz
chipset MediaTek Dimensity 6100 Plus
Fabrication 6nm
Operating System Android v14
Rear Camera 50MP + 2PM
Front Camera 8MP
Ram 12GB
storage 256GB
Battery 5000mah

Realme 12X 5G battery

5000mah की बैटरी दी जाएगी जो यूएसबी टाइप सी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह फोन बहुत ही कम समय में 100% चार्ज हो जाएगा जो आपका समय को बचाएगा।

Realme 12X 5G price in India

इस स्मार्टफोन को बहुत ही कम बजट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इसकी कीमत मात्र ₹12000 होने वाली है इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन में बहुत ही खास फीचर मिलने वाले हैं क्योंकि दमदार प्रोसेसर के साथ AI कैमरा दिया जाएगा जो काफी खास बात है।

Read also- Tecno Pova 6 pro : मात्र 14,999 रूपए में खरीदे 12GB रैम और 6000mah बैटरी वाला स्मार्टफोन जानिए फीचर्स,

Leave a comment