भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है 31 जनवरी 2024 को RBI ने यह निर्देश दिया था पहले बैंक ने इसकी समय सीमा 29 फरवरी तक की थी लेकिन उसके बाद 15 मार्च कर दिया लेकिन आज 15 मार्च है इसलिए आज के बाद पेटीएम बैंक में किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं जमा की जा सकती क्योंकि पेटीएम बैंक पर प्रतिबंध 16 मार्च से लग जाएगा ऐसे में पेटीएम पेमेंट बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दिया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक में जो भी धनराशि है उसे दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 15 मार्च के बाद अकाउंट , फास्टैग और वायलेट में यूजर टॉप अप नहीं करवा पाएंगे यह सर्विस 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे 15 मार्च के बाद यूजर किसी भी प्रकार की धनराशि अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव नहीं कर पाएंगे ।
Read also – Paytm kyon band ho raha hai ? RBI ने Paytm पर क्यों लिया इतना बड़ा फैसला ? |
अगर यूजर को पेटीएम पेमेंट बैंक में किसी भी प्रकार का धनराशि रिसीव होता है जैसे की सैलरी या किसी योजना का धनराशि तो वह अपना बैंक अकाउंट बादल लेने की आवश्यकता है क्योंकि 15 मार्च के बाद 16 मार्च से किसी भी प्रकार का धनराशि अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में रिसीव नहीं कर पाएगा। 15 मार्च के बाद पेटीएम की कई सर्विसेज बंद हो जाएंगे।
Now, officially your Paytm UPI will work! We have received approval from @NPCI_NPCI to participate in UPI as a Third-Party Application Provider (TPAP) under multi-bank model
Read here: https://t.co/qTKQAiCY3Q pic.twitter.com/W6QCTGjTeF
— Paytm (@Paytm) March 14, 2024
यह सभी प्रबंध पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगा है ना की पेटीएम ऐप पर पेटीएम अप में यूपीआई की सुविधा उपलब्ध रहेगी वह अपने पेटीएम ऐप में किसी दूसरे बैंक को लिंक करके सभी प्रकार ट्रांजैक्शन कर सकता है। पेटीएम ऐप पर दूसरे बैंक अकाउंट को लिंक करके सभी सर्विसेज का लाभ यूजर ले सकता है। यूजर अपने पेटीएम वॉलेट से किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकता है किसी दूसरे बैंक अकाउंट को लिंक करने के बाद। यूजर को पेटीएम से पेमेंट करने पर कई प्रकार के रिवॉर्ड मिलते थे उसे सभी सर्विस का लाभ यूजर उठा सकता है।
अगर 15 मार्च के बाद यूजर के पेटीएम बैंक का अकाउंट में राशि है तो यूजर राशि को किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन पेटीएम बैंक अकाउंट में किसी भी प्रकार का अमाउंट रिसीव नहीं कर सकते हैं।