Orange cap : जैसा कि हम सब को पता है की आईपीएल इंडिया में बहुत ही एक्साइटमेंट से देखा जाता है। लोगों में एक अलग तरीके की एनर्जी होती है। और इस आईपीएल के पूरे सीजन में जो सबसे ज्यादा रन मारता है उसको Orange Cap से नवादा जाता है। इस अवार्ड की घोषणा 25 अप्रैल 2008 को हुई थी। इसके बाद इस अवार्ड को पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को दिया जाने लगा और आज भी दिया जाता है। तो यहां पर हम जानेंगे कि 2024 में Orange Cap के विजेता कौन हो सकता है। कौन है वह दिग्गज खिलाड़ी जो Orange Cap पाने का साहस रखता है।
एक नंबर पर कौन है जो पास सकता है Orange Cap?
Orange Cap पाने की जो हिम्मत दिखती है उनमें से पहले नाम आता है शिखर धवन का। हम सबको पता है कि शिखर धवन अब वैसे नहीं रह गए हैं जैसे पहले हुआ करते थ, लेकिन भाई जब बात आईपीएल की आ जाती है तो शिखर धवन फिर पिच पर वैसे ही दिखते हैं जैसे पहले दिखते थे। भले ही उनकी उम्र 38 हो चुकी है लेकिन जब वह पिच पर जाते हैं तो अपना कमाल जरूर दिखाते हैं। फिटनेस भी इनकी अभी वैसी की वैसी ही है तो ऐसे में हो सकता है कि पंजाब की तरफ से अपनी मेहनत की दम पर Orange Cap जीतने के प्रबल दावेदार शिखर धवन ही हों।
दूसरे नंबर पर कौन है जो जीत सकता है Orange Cap?
शिखर धवन के बाद इस लिस्ट में अगला नाम जोस बटलर का आता है। यह बताने की कोई जरूरत नहीं है कि बटलर राजस्थान की तरफ से खेलते हुए पहले Orange Cap जीत चुके हैं। जहां उन्होंने 863 रन एक ही सीजन में जड़ दिए थे। और इस सीजन में जोस बटलर ने चार सेंचुरी और चार अर्धशतक भी जड़े थे। हाल ही में साउथ अफ्रीका T20 लीग खेल कर आए हैं जहां 11 इनिंग में 408 रन जड़े। जोस बटलर अभी फॉर्म में चल रहे हैं तो ऐसे में अगर कोई बटलर को Orange Cap strong constant नहीं मानेगा,तो वह बहुत बड़ी गलती करेगा ।
तीसरी प्लेयर की तरफ नजर डालें जो जीत सकता है Orange Cap?
तीसरा प्लेयर का नाम Quintain de Kock है जो जीत सकतें हैं Orange Cap। डिकॉक वन ऑफ़ द बेस्ट ओपनर में से एक माने जाते हैं। और अब तो ओडीआई में से भी रिटायर हो चुके हैं। टेस्ट से भी रिटायर हो चुके हैं। पूरा फोकस t20 पर है तो ऐसे में कह सकते हैं कि आईपीएल 2024 में डिकॉक एक बेस्ट प्लेयर साबित होंगे। और Orange Cap पर डिकॉक भी बाजी मार सकते हैं इसमें से कोई शक नहीं है। आईपीएल के अंदर डिकॉक के जो नंबर्स हैं वह काफी इंप्रेसिव हैं। क्योंकि 96 मैच में अब तक 2907 रन जड़ चुके हैं। दो सेंचुरी जड़ी है 20 अर्धशतक जड़े हैं मत भूलो कि आईपीएल 2019 का सीजन उनका बेस्ट सीजन रहा था जहां उन्होंने 16 मैचों में 529 रन जड़े थे। यह भी Orange Cap का किताब कब अपने नाम कर ले पता नहीं चलेगा।
अगला प्लेयर वह कौन है जो जी सकता है Orange Cap?
अगर बात करें अगले प्लेयर की जो सबसे ज्यादा बार आईपीएल में Orange Cap जीत चुका है। यहां पर बात हो रही है David Warner की। इन्होंने साल 2015 साल 2017 और साल 2019 में Orange Cap को अपने नाम किया था। डेविड वार्नर ने अब तक 176 माचो में 6397 रन जुड़ चुके हैं 50 सेंचुरी मार चुके हैं।और सबसे ज्यादा अर्धशतक इतिहास में डेविड वार्नर के ही नाम हैं। 61 अर्धशतक मर चुके हैं यह बहुत बड़ी बात है। तो क्या कर सकते हैं कि वार्नर कब Orange Cap को यूं चुटकियों में लेकर चले जाएं कोई कुछ कह नहीं सकता है।
अब next प्लेयर कौन है जो जीत सकता है Orange Cap?
अब नंबर आता है अगले प्लेयर का जो की है वह प्लेयर जिनको Orange Cap से बहुत प्यार है। इनकी और ऑरेंज कैप की काफी वीडियो भी बनती हैं। यहां पर बात हो रही है केएल राहुल की। केएल राहुल का फॉर्म कितना अच्छा चल रहा है यह सब को पता है। जब केएल राहुल का फॉर्म अच्छा नहीं चलता था। तब भी केएल राहुल आईपीएल में आकर फोड़ देते थे। और आज तो अपने दम पर एक अलग लेवल की परफॉर्मेंस दे रहे हैं केएल राहुल, तो सोचिए केएल राहुल कभी भी Orange Cap अपने नाम कर सकते हैं