Oppo watch X : 100 घंटे तक चलने वाली आ गई स्मार्ट वॉच,पानी में भी करेगी काम और इसमें मिलेगा दमदार फीचर और शानदार लुक,

Oppo watch x : ओप्पो कंपनी अपनी स्मार्ट वॉच Oppo watch x को ग्लोबल मार्केट मलेशिया में लॉन्च किया था लेकिन अब 22 मार्च को चीनी बाजार में भी लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने अपनी इस स्मार्ट वॉच में 100 घंटे तक चलने वाली बैटरी के साथ चीन में लॉन्च किया है यह स्मार्ट वॉच 1.4 इंच का अमोलेड डिस्पले, स्नैपड्रेगन W5 gen1प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ चीन में लॉन्च किया गया है तो चलिए इस स्मार्ट वॉच के बारे में डिटेल में जानते हैं,

Oppo watch x

Oppo watch X Display and design

इस स्मार्ट वॉच में गोल डिस्प्ले मिलता है जो पॉलिश स्टेनलेस स्टील के साथ आती है इसमें 1.43 इंच का गोल अमोलेड डिस्पले है जिसमे 466×466 स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आती है और बात करें ब्राइटनेस की दो में 1000 नीड्स का ब्राइटनेस दिया गया है जिससे धूप में भी यूज करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है। यह स्मार्ट वॉच बहुत ही प्रीमियम लोक के साथ दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है Platinum black और Mars Brown और यह वॉच 80 ग्राम का है।

Oppo watch X Performance

इसमें स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस वॉच में गूगल असिस्टेंट ,गूगल वॉलेट, गूगल मैप कैलेंडर ,फोन और मैसेज नोटिफिकेशन ब्लूटूथ कॉलिंग कंपास समेत कई एडवांस फीचर मिलते हैं यूजर को काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान कर आता है।
Oppo watch x के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, पूरे दिन की नींद का रिकॉर्डिंग, गहरी नींद का रिकॉर्डिंग, हल्की नींद का रिकॉर्डिंग , ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग भी शामिल है यह स्मार्टफोन 100 से अधिक स्पोर्ट्स ट्रैक कर सकती है ।

Read also- OnePlus Nord CE4 5G launch date in India , price & Specification

Oppo watch X Battery

इसमें 500 माह की बैटरी दी गई है जो स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक चलती है और हैवी उसे के साथ यह लगभग 48 घंटे तक चलती है। इसमें पावर सेविंग मोड भी दिया गया है जो इसके बैटरी लाइफ को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है पावर सेविंग मोड में आप इसे 12 दिनों तक बिना चार्ज किया इसका उसे कर सकते हैं। यह स्मार्ट वॉच फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है मात्र 60 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।

Oppo watch X Price

इस स्मार्ट वॉच के कीमत की बात करें तो यह अभी भारतीय बाजार में लॉन्च तो नहीं किया गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट में या लॉन्च हो चुका है। ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 2500 युआन है यानी की रुपए में 28,900 इसकी कीमत है।

Leave a comment