MS Dhoni के बैट पर ऐसा क्या लिखा है की पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है?

यह तो आप जानते ही होंगे की हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी कि एक फोटो चारों तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जहां क्या देखने को मिल रहा था कि एम एस धोनी रांची में ट्रेनिंग के दौरान जिस बैट से प्रैक्टिस कर रहे थे उस बैट पर जो स्टीकर लगा था वह कोई नार्मल स्टिकर नहीं था उसके पीछे बहुत बड़ी कहानी जुड़ी हुई है चलिए आगे जानते हैं।

MS धोनी के बैट पर ऐसा क्या लिखा है की पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है?

 

क्या है पूरी कहानी?

बताया जाता है कि जब एम एस धोनी शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे थे तो उनके दोस्त ने उनकी बहुत मदद की थी और उसको धोनी जी ने कभी खुद को भूलने का मौका नहीं दिया और आज भी अपने दोस्तों को इतना रेस्पेक्ट देते हैं कि एक दिन जब वह प्रैक्टिस कर रहे थे तो उनके बेड पर जो स्टीकर लगा था उस पर जो नाम लिखा था उनके दोस्त की पुरानी शॉप का नाम था और आज एएम एस धोनी ने यह साबित कर दिया कि किसी भी इंसान को यह भूलना नहीं चाहिए कि कभी किसी ने उनकी मदद की थी । जब वह बहुत परेशान थे लेकिन आज एम एस धोनी ने यह साबित कर दिया कि वह एक अच्छे प्लेयर तो हैं ही उसके साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर तारीफ की और धोनी के बारे में अच्छे-अच्छे कमेंट किया।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने कैसे की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ

आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था उसमें जो कमेंट्री हो रही थी उसमें दो कमेंटेटर मौजूद थे एक तो थे mick hussey और दूसरे Adam Gilchrist थे।

इसे भी पढ़े-

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में ऐसा क्या बोल दिया कि लोग देखकर रह गए हैरान।

शाहिन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर का टीम में ना खेलने का जताया दुख ।

रचिन रविंद्र की परफॉर्मेंस को देखकर सीएसके के फैन खुशी से झूम उठे।

 

दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के बिगेस्ट क्रिकेट लीजेंड हैं इस बात पर तो कोई शक नहीं है । लेकिन कमाल की बात तो यह देखने को मिलती है कि जब वहां मैदान में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच हो रहा था तो वहां माइक हसी और एडम गिलक्रिस्ट बात कर रहे थे चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में ।

MS धोनी के बैट पर ऐसा क्या लिखा है की पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है?

 

असल में पूरा किस्सा यह था कि मैच के दौरान कहीं से बात निकल कर आती है आईपीएल की, तो दोनों कॉमेंटेटर डिस्कशन करने लगते हैं की आईपीएल कितनी बड़ी लीग है किस तरह आईपीएल में पब्लिक इतना दिलचस्पी दिखाती है क्योंकि दोनों ही पहले कुछ साल तक आईपीएल खेल चुके हैं तो ये बहुत ही अच्छे से जानते हैं की आईपीएल का भौकाल किस लेवल का होता है

एडम गिलक्रिस्ट ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में क्या कह दिया?

बात करते-करते एडम गिलक्रिस्ट एक बड़ी बात यह कह देते हैं की एम एस धोनी ने तो प्रेक्टिस चालू कर दी होगी। क्योंकि कुछ दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला है mick hussey कहते हैं कि हां एम एस धोनी ने प्रेक्टिस चालू कर दी है तो gilchrit कहते हैं कि हां मैंने भी उनका एक प्रैक्टिस वीडियो देखी थी कि वह कुछ शॉट्स लगा रहे थे और मैंने यह भी देखा था कि उन्होंने बैट पर अपने दोस्त की शॉप का स्टीकर लगाया हुआ था ताकी वह अपने स्कूल फ्रेंड की मदद कर सकें । इसमें गिलक्रिस्ट काफी ज्यादा तारीफ कर देते हैं वह भी नेशनल टेलीविजन पर ।

MS धोनी के बैट पर ऐसा क्या लिखा है की पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है?

 

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में लोगों का क्या मानना है

अब कुछ लोगों को लग रहा होगा कि यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है कि इतना ज्यादा लोग तारीफ कर रहे हैं तो यह गलत है आप सब को यह मानना पड़ेगा कि यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि अगर तुम एस धोनी का उनके करियर के स्टार्ट से फॉलो करते आ रहे हो तो तुमको यह बात पता होना चाहिए कि एम एस धोनी कहते थे कि मेरे आइडियल सचिन तेंदुलकर हैं लेकिन जब उनसे बहुत ही सीरियसली यह सवाल पूछा जाता था कि आप विकेट कीपर और बैटमैन हैं आप इतनी अच्छी विकेट कीपिंग करते हैं साथ में इतनी अच्छी बैटिंग भी करते हैं तो कोई तो होगा जिसको आप फॉलो करते होंगे । तो जब बात फॉलो करने की आती थी तब वह सचिन का नाम नहीं लेते थे, वे कहते थे कि सचिन को देखकर मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है ।

लेकिन जब बात आती थी कि किसको आपने अपना आइडल माना है किससे अपने इंस्पिरेशन ली है तो धोनी हमेशा एक ही शब्द का नाम लेते थे वह थे, Adam Gilchrist । एक टाइम में जो धोनी का आइडियल हुआ करता था जो प्लेयर एम एस धोनी की इंस्पिरेशन हुआ करता था आज समय का चक्र क्या घुमा है कि वही प्लेयर लाइव टीवी पर नेशनल टेलीविजन पर एम एस धोनी की तारीफ कर रहा है जो एक वक्त पर Adam Gilchrist को ही अपना idol मानता था।
आप एस धोनी की कितनी तारीफ कर सकते हैं कमेंट में जाकर एक बार जरूर लिखें।

Leave a comment