Motorola edge 50 ultra : मोटरोला कंपनी ने कुछ दिनों पहले Motorola edge 50 Pro को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया था ।
लेकिन अब मोटरोला कंपनी ने अनाउंस किया है कि इसका अपग्रेड वर्जन Motorola edge 50 ultra 16 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है यह स्मार्टफोन पावरफुल चिपसेट के साथ ट्रिपल कैमरा और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा और इसमें बहुत से शानदार फीचर्स मिलने वाले डिटेल्स में जान लेते हैं।
Motorola edge 50 ultra Display
इस स्मार्टफोन में P-Oled टाइप डिस्प्ले दिया जाएगा जिसकीस्क्रीन साइज 6.7 इंच की होने वाली है जो 160Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा और 1220×2712(FHD+) स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 444 pixel density से लैस होगा Motorala edge 50 ultra में Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया जाएगा और इसमें पंक्चुअल डिस्प्ले दिया जाएगा जिससे इस फोन के लोक को काफी बढ़ावा मिलेगा। Black, Peach Fuzz और Sisal तीन कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा जाएगा।
Motorola edge 50 ultra Performance
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 नया पावर फुल चिपसेट दिया जाएगा जो 4nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य कर सकता है। Motorola edge 50 ultra में पावरफुल चिपसेट दिया जाएगा जिसमें आप गेमिंग का भी आनंद ले सकते हैं और लंबे समय तक इस स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो कोई भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है क्योंकि इसमें बहुत ही पावरफुल चिपसेट दिया जाएगा । और रैम की बात करें तो इसमें 12gb का रैम दिया जा सकता है।
Read also – Oppo A3 pro launched : ओप्पो कंपनी ने लांच किया वॉटरप्रूफ स्माटफोन अब पानी के अंदर बना पाएंगे वीडियो, oppo की दमदार एंट्री जानिए फीचर्स, |
Motorola edge 50 ultra Camera
इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का थर्ड tertiary स्कोप कैमरा दिया जाएगा । Motorola edge 50 में काफी शानदार कैमरा दिया जाएगा जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और शानदार क्वालिटी का पिक्चर क्लिक कर सकते हैं और फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया जाएगा जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी का पिक्चर क्लिक कर सकते हैं।
Motorola edge 50 ultra Battery
5000mah की पॉवर फुल बैटरी दी जाएगी जो USB टाइप सी 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया जाएगा।