वह कहते हैं ना कि अगर किसी ने आपके लिए आपके जीवन में कुछ अच्छा किया है भले ही वह थोड़ा किया हो या ज्यादा किया हो तो, आप उस इंसान की कद्र करो जैसे हो सके जिस तरीके से हो सके आप उसे बताओ कि आप उसकी रिस्पेक्ट करते हो ।
अब आप सोच रहे हैं कि मैं यहां किसकी बात कर रहा हूं तो चलिए बता देते हैं आपको पता होगा कि कुछ दिन पहले बीसीसीआई के द्वारा एक अवॉर्ड सेरेमनी अरेंज की गई थी जिसमें इंडिया के कई सारे लीजेंडरी प्लेयर्स आए हुए थे कई सारे इंटरनेशनल प्लेयर आए हुए थे और कई सारे डोमेस्टिक प्लेयर भी आए हुए थे जिसमें उनको अलग-अलग तरीके के अवार्ड से सम्मानित किया गया । कुछ अवार्ड ऐसे थे जो रिटायर्ड क्रिकेटरों को दिए जा रहे थे कुछ अवार्ड ऐसे थे जो हमारे करंट क्रिकेटर्स को दिए जा रहे थे । उनको और कई अवार्ड ऐसे भी थे जो हमारे डोमेस्टिक प्लेयर्स खेल रहे थे उनको सम्मानित किया गया था।
जैसे ही Award ceremony खत्म होती है तो रोहित शर्मा से एक रिपोर्टर मिलती है और उनको कुछ टास्क करने को कहती है सबसे बड़ा टास्क यहां जो रोहित शर्मा को दिया जाता है वह यह होता है कि उनको कुछ इंडियन प्लेयर्स की कॉपी करना होता है उनकी मिमिक्री करनी होती है यहां पर जो रिपोर्टर होती है वह रोहित शर्मा को कई सारे क्रिकेटरों की मिमिक्री करने को कहती है।
वह रिपोर्टर्स कहती है कि “सुभमैन गिल” जब सेंचुरी मारने के बाद बाउंड्री शो करने वाला सेलिब्रेशन करते हैं एक बार तो करके दिखाइए ! और रोहित शर्मा वह करके दिखाते हैं ।
कभी कहती हैं कि बुमराह की बॉलिंग एक्शन को करके दिखाइए ! रोहित शर्मा वह भी करके दिखाते हैं।
इसे भी पढ़ें- शाहिन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर का टीम में ना खेलने का जताया दुख ।
फिर कहती हैं कि सचिन के अप्परकट को कॉपी करके दिखाइए ! तो रोहित शर्मा वह भी करके दिखाते हैं । फिर कहती हैं विराट कोहली विकेट लेने के बाद कैसे सेलिब्रेट करते हैं वह करके दिखाइए ! और रोहित शर्मा पूरी एनर्जी के साथ लाइव कमरे पर करके दिखाते हैं कोहली की तरह चीखकर भी दिखाते हैं और यह दृश्य सच में दिल जीत लेता है
लेकिन अचानक से रिपोर्टर ने एक ऐसे legendary person का मिमिक्री करने को बोला कि रोहित शर्मा भी एक पल के लिए चुप हो गए और बोले ! कि देखो उनके जैसा कोई कर भी नहीं सकता है लेकिन फिर भी मैं कोशिश करता हूं ।
अब आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा यह बात सचिन तेंदुलकर की मिमिक्री करते हुए भी नहीं कहते हैं यहां तक की किसी भी प्लेयर को वह ऐसा नहीं कहते हैं लेकिन जैसे ही रिपोर्टर MS Dhoni की मिमिक्री करने के लिए कहती है MS Dhoni का हेलीकॉप्टर शॉट कॉपी कीजिए तो रोहित शर्मा के मुंह से अपने आप निकल जाता है कि उनके जैसा तो कोई नहीं कर सकता है लेकिन फिर भी मैं कोशिश करता हूं और फिर रोहित शर्मा हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर भी दिखाते हैं और अच्छा खासा कॉपी भी करके दिखाते हैं अब यहां करने को तो रोहित शर्मा बहुत अच्छी तरीके से हेलीकॉप्टर शॉट कॉपी कर सकते थे । लेकिन रोहित शर्मा के दिल में MS Dhoni के प्रति जो उन्होंने बहुत बड़े मंच पर respect दिखाए यह बहुत ही सोचने वाली बात है । लेकिन आप भी कमेंट करके नीचे बताइए कि MS Dhoni को कितना लाइक करते हैं।