देखीये अपनी जिंदगी में आपने ऐसी बहुत सी चीज देखी होंगी जिसे देखकर ऐसा कहा होगा कि यार ऐसा हो ही नहीं सकता ।
या फिर कहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन क्या आप क्रिकेट में कोई ऐसा इंसिडेंट देखकर आपकी जुबान ने यह कहने पर मजबूर हुई है कि ये कैसे हो सकता है तो जवाब है जरूर कहा होगा।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को जब हार का सामना करना पड़ा था तो आपकी जुबान ने यह 100% कहा होगा कि यह कैसे हो सकता है जब 2019 के odi वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दुनिया के सबसे तेज भागने वाले क्रिकेटर को रन आउट होकर पवेलियन जाते हुए देखकर आपकी जुबान ने जरूर कहा होगा कि यह कैसे हो सकता है।
क्या है विराट और केएल राहुल की पूरी कहानी आगे पढ़िए।
यह कहानी है 24 सितंबर 2020 की पंजाब और आरसीबी के बीच मैच खेला जाना था इससे पहले आईपीएल हिस्ट्री में पंजाब और आरसीबी कुल 24 बार भिड़े थे जिसमें से 12 बार आरसीबी जीता था और 12 बार पंजाब को जीत मिली थी । तो यह तो कहीं ना कहीं तय माना जा रहा था कि मैच तो आज टक्कर का होगा । मैच शुरू होता है तो पंजाब की बारी होती है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब की तरफ से टीम आती है। उनके सलामी जोड़ी मैन अग्रवाल और केएल राहुल की उतरती है । बैटिंग करने के लिए यह वही ओपनिंग जोड़ी है जो साल 2020 के आईपीएल सीजन की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी मानी गई थी । उस पूरे आईपीएल सीजन में ऐसा एक भी मैच नहीं गया था जहां इन दोनों ने अच्छी ओपनिंग ना करी हो । होता भी कुछ ऐसा ही है और छह ओवर में केएल राहुल और मैन अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी बिना विकेट खोए 50 रन जोड़ देती है । लेकिन सातवें ओवर की आखिरी बॉल पर चहल की गुगली मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा देती है । पंजाब का स्कोर 7 ओवर में 57 रन पर एक विकेट मतलब 42 बॉल पर 57 रन होता है जिसे बहुत तेज शुरुआत कहना तो गलत होगा। मयंक अग्रवाल 19 बार पर 26 रन मारकर आउट हो जाते हैं तो वहीं kl राहुल 22 बाल पर 29 रन बनाकर अभी पिच पर टिके होते हैं kl राहुल को अब साथ देने Nicholas Pooran,आते हैं अब यहां पर हर किसी को यही लग रहा था कि केएल राहुल एक तरफ से पारी को संभालेंगे तो दूसरे तरफ से पूरन चौके छक्कों की बरसात करेंगे।
लेकिन होता असल में उल्टा है निकोलस पूरन यहां एक तरफ से खड़े होकर सिंगल डबल से कम चलाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ से केएल राहुल थोड़ा तेजी से खेल रहे थे और इसी तरह पंजाब 10 ओवर में 90 रन को टच कर लेती है बारहवें की पहली बाल पर केएल राहुल अपना अर्धशतक कंप्लीट कर लेते हैं केयल राहुल का अर्धशतक तो पूरा हो गया था लेकिन पिछले दो ओवर में मात्र 10 रन ही आए थे जहां 10 ओवर में पंजाब के मात्र 90 रन थे तो 12 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब के मात्र 100 रन थे । लेकिन विकेट अभी एक ही गिरा था । तो अगले ओवर में कुछ ऐसे ही दृश्य देखने को मिलता है जिनकी उम्मीद हर पंजाब फैन इस समय लगाकर बैठा था ।13वें ओवर में केएल राहुल मरते हैं, नवदीप सैनी को एक के बाद एक तीन चौके। पर अगले ओवर के पिछली पहली बॉल पर शिवम दुबे nicholas पूरन का विकेट ले लेते हैं nicholas 17 बाल पर 17 रन बनाकर पेवेलियन लौट जाते हैं
शिवम दुबे अगले ओवर में एक बार फिर अपना जादू दिखाते हैं और एक विकेट लेते हुए पंजाब को 15.2 ओवर में 128 रन 3 विकेट पर पहुंचा देते हैं
अब कल राहुल को सब्र का बांध टूट चुका था अगले ही ओवर में छक्का लगाकर बता देते हैं कि अब वह क्या धमाका करने की सोच रहे हैं इस वक्त केएल राहुल का स्कोर हो चुका था 55 बल पर 83 रन।
अब यह वही मोमेंट आने वाला था आगे जिसे देखकर पूरी दुनिया यही कहने वाली थी कि यह सब कैसे हो सकता है
ऐसा कौन सा मोमेंट है था जिसे देखकर सब लोग थे हैरान आगे पढ़ें….
17वें ओवर के लास्ट बाल पर केएल राहुल जैसे ही छक्का के लिए एक शॉट खेलते हैं । तो बोल में उतनी स्पीड नहीं होती है जितना केएल राहुल सोच कर बैठे थे । जिसके चलते यह शॉट एक आसान सा कैच का रूप ले लेता है और कोहली के हाथों की तरफ जा रहा होता है। लेकिन कोहली इतना कीमती कैच को छोड़कर वहां मौजूद हर किसी के होश उड़ा देते हैं केएल राहुल ने तो ऑलरेडी विराट कोहली को गेंद के नीचे देखकर पवेलियन की ओर जाना शुरू कर दिया था, लेकिन कहते हैं ना कि कभी-कभी वह हो जाता है जो पहले कभी ना हुआ हो,केएल राहुल अगले ओवर में कोहली के उस घाव पर नमक छिड़कते हुए एक चौका जरूर जड़ते हैं लेकिन जस्ट अगली बॉल पर केएल राहुल का एक शॉट फिर से हवा में जाता है फिर से बोल के नीचे कोहली होते हैं फिर से राहुल शॉट खेलते ही पवेलियन की तरफ जाने लगते हैं फिर से एक बहुत आसान सा कैच होता है लेकिन कोहली फिर से केएल राहुल का यह कैच छोड़कर लोगों को हैरान कर देते हैं दो पल के लिए तो लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि इस प्लेयर का चेहरा तो कोहली जैसा है लेकिन यह कोहली के जैसा कोई दूसरा है कोहली नहीं हैं लोग यह सोच रहे हैं कि एक ही जगह पर कोहली दो दो कैच कैसे छोड़ सकते हैं वह भी सेम टाइम पर सेम सिचुएशन में।
आपको पता है इस कैच को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कैच में से एक माना जाता है क्योंकि जब दूसरी बार कोहली ने केएल राहुल का कैच छोड़ा तो राहुल के 59 बाल पर 89 रन थे लेकिन जब पंजाब की टीम खेल कर अपनी पारी खत्म की, तो राहुल का स्कोर था 69 बल पर 132 रन। मतलब अगली 10 बालों पर केएल राहुल ने 43 रन जड़ दिए थे जिसके चलते पंजाब आरसीबी के सामने 207 रन का टारगेट रखती है अगर कोहली ने राहुल का वो कैच पकड़ लिया होता तो यह टारगेट कम से कम 30 से 35 रन छोटा होता ।और केएल राहुल को अपने करियर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर करने का मौका भी ना मिलता ।अब आप सोच रहे हैं होंगे उसके बाद क्या हुआ तो हुआ वही जिसे डर था टारगेट इतना बड़ा था कि आरसीबी को रन बना पाना मुश्किल लगा और आखिर में आरसीबी को हार मानना ही पड़ा ।आप खेल राहुल और विराट के बारे में क्या सोचते हैं एक बार कमेंट करके जरूर बताएं।