Herschelle Gibbs: जब शराब पीकर बल्लेबाज ने ठोक दिए 175 रन। नशे में तोड़ डालें विश्व क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड, जी हां 1 तारीख वह भी थी जिस दिन वह हो गया था जो उससे पहले कभी नहीं हुआ था। एक बल्लेबाज ने शराब पीकर 175 रन ठोक दिए। तो कौन था वह बल्लेबाज, कब उसने कारनामा किया था,कौन-कौन से रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे। ड्रेसिंग रूम के किस्से के इस post में आप जानेंगे ,
कब और कैसे हुआ यह कारनामा?
तारीख थी 12 मार्च 2006 जगह थी साउथ अफ्रीका की Johannesburg । साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत बड़ी प्रतिदन्दता चल रही थी। दोनों एकदम टक्कर की टीममें थी। दो-दो से पांच मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर थी। यानी आखिरी मैच जो जीता वह सीरीज जीत जाता। और उस समय दोनों टीमों के लिए करो मरो का मैच था। इसलिए दोनों टीमों के बीच बहुत तगड़ी लड़ाई चल रही थी। और वह उसका आखिरी मोड़ था। अब भाई मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, लेकिन Ricky Ponting ने कहा! बिना प्रेशर के आराम से नॉर्मल वाली बल्लेबाजी करते हैं और अफ्रीका पर प्रेशर डालते हैं। तो इस मैच में सबसे पहला रिकॉर्ड कब टूटा। यह पहला ऐसा वनडे मैच था, इंटरनेशनल क्रिकेट में जब पहली बार 400 रन बन गए । जी हां ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरे 50 ओवर खेल कर बोर्ड पर लगा दिए 434 रन। जिसमे Ricky Thomas Ponting ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। और यह सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड था। Ricky Ponting ने अपनी पारी में 71 गेंद पर ही पहले तो 100 रन आंकड़ा पूरा कर लिया। और उसके बाद आखिरी 10 ओवर में तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कहर ही बरसा दिया। आखिरी 60 गेंदो में ऑस्ट्रेलिया ने 134 रन जड़ दिए। Ricky Ponting 105 गेंद में 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 164 रनों की बहुत बड़ी पारी खेल कर आउट हुए । इस दौरान उन्होंने सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने सिर्फ और सिर्फ ₹99 गेंद में 150 रन पीट दिए। इसके बाद थोड़े दिनों बाद डिविलियर्स ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अब आती है वह शराब पीकर बल्लेबाजी वाली कहानी..
ऑस्ट्रेलिया ने तो बोर्ड पर लगा दिए थे 434 रन , और पहली बार ऐसा हुआ था। और ऐसा देखकर लग रहा था कि साउथ अफ्रीका तो बहुत आराम से हार जाएगा, क्योंकि उस समय अगर 350 360,370 रन बन जाते थे। तो दूसरी टीम मैच छोड़ देती थी, कि इतने रन कहां हम चेंज कर पाएंगे, बहुत प्रेशर आ जाता था ।लेकिन साउथ अफ्रीका के जहन में कुछ और था। साउथ अफ्रीका चाहती थी कि इस स्कोर को चेज करे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दे।और बड़ी बात उसी दिन यह भी हुई कि पहली बार 434 बना भी था। और पहली बार ही 434 रन चेज भी हो गया। क्योंकि एक बल्लेबाज ने शराब पीकर ऐसी बल्लेबाजी की, ऐसी बल्लेबाजी की, कि ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन के धागे खोल दिए, इस बल्लेबाज का नाम था “Herschelle Gibbs” । जिसमें तूफानी 175 रनों की पारी खेली थी। और साउथ अफ्रीका को यह मैच आखिरी ओवर में जाकर जीत मिल गई थी। अफ्रीका के लिए Graeme Smith कप्तान और Boeta Dippenaar ने लक्ष्य का पीछा शुरू किया था। स्कोर बोर्ड पर तीन ही रन थे, कि नाथन ब्रेकर ने Boeta Dippenaar को एक रन पर आउट कर दिया।
Read also – virat kohli: BCCI क्यों करना चाहता VIRAT KOHLI का T20 CAREER खत्म |
Herschelle Gibbs जब पिच पर आए तो क्या हुआ?
इसके बाद Herschelle Gibbs आते हैं। अब होता है असली खेल शुरू। एक तरफ से स्मिथ बैंड बजाना शुरू करते हैं तो दूसरी तरफ से Herschelle Gibbs चौके छक्के लगाना शुरू करते हैं। 13वां ओवर आते-आते अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंच जाता है। कप्तान इसमें 55 गेंद में 13 चौके और दो चौकों के सहारे 90 रनों तक पहुंच जाते हैं। लेकिन उसके बाद वह आउट हो जाते हैं। उनके आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स मैदान में आते हैं। और Herschelle Gibbs का बखूबी साथ देते हैं।लेकिन बड़ी बात यह है कि डिविलियर्स जैसे साथी के सामने भी Herschelle Gibbs ऐसी बल्लेबाजी करते हैं कि देखते ही देखते दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हो जाती है। और बड़ी बात जानते हैं आप इस 94 रन में डिविलियर्स का स्कोर कितना था, सिर्फ और सिर्फ 14 रन। यानी की बाकी के सारे रन Herschelle Gibbs तोड़ते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को गजब का फोड़ते हैं। देखते ही देखते 79 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से Herschelle Gibbs अपना शतक पूरा कर लेते हैं। इसके बाद अगली 21 गेंद में अपना 150 रन का आंकड़ा भी छू लेते हैं। और कुल मिलाकर 111 गेंदो में 175 रन की पारी खेलकर Herschelle Gibbs आउट हो जाते हैं। यहां तक उन्होंने इतना ज्यादा अफ्रीका को मैच में आगे ले गए थे,कि अफ्रीका आखिरी ओवर में जाकर इस मैच को जीत गई। और पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ की 434 रन का स्कोर चेज हो गया।
Herschelle Gibbs की क्या थी इसमें असली कहानी ?
उस दिन किसी को नहीं पता था कि यह 175 रनों का जो नायक था,इस मैच का Herschelle Gibbs जिसने अफ्रीका को जिताया था। और एक बड़ा वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। वह नायक शराब के हैंगओवर में खेला। Herschelle Gibbs बहुत सालों बाद अपनी एक ऑटोबायोग्राफी में इसका खुला किया। जब उन्होंने बताया कि मैं मैच से एक रात पहले रात 1 बजे तक अपने एक दोस्त के साथ भयानक शराब पी रहा था। भयानक हैंगओवर में था। अगले दिन सुबह मुझे चक्कर आ रहे थे। मैं मैच के दौरान ही मेरा सिर फट रहा था,बल्लेबाजी के दौरान भी सर फट रहा था, क्योंकि मुझे भयानक हैंगओवर था। और शराब का नशा उतर नहीं रहा था। उसी नशे में उसी हैंगओवर में मैंने वह पारी खेली थी। और आज मैं इसको एडमिट करता हूं। Herschelle Gibbs ने इसको खुद बताया कि शराब के नशे में उन्होंने वह बड़ा शतक बनाया, अफ्रीका को जिताया, क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया तो कैसी लगी ये कहानी यह किस्सा अच्छा लगा है तो इसे शेयर कीजिए।