GT vs SRH का मैच देखकर लोग खुश हुए या दुःखी कोई बता नहीं पाया। समय-समय की बात है अब देखिए ना वही Pat Cummins हैं वही अहमदाबाद का मैदान है। वही शुभमन गिल है। और इस बार Pat Cummins ने चुप नहीं करवाया बल्कि Pat Cummins को अहमदाबाद में खामोश होना पड़ा। इस Pat Cummins को जिन्होंने SRH वीएस Gt के मैच के पहले आकर एक मौज लेते हुए स्टेटमेंट दी थी, कि जब मैं आखिरी बार यहां पर आया था तो यह हाउस पैक था। लेकिन इस बार कहानी उल्टी हुई। Pat Cummins की टीम की हार हुई। और 4 महीने बाद Pat Cummins इस अहमदाबाद में हारते हैं। बस अफसोस यह है कि मैच अलग था। और यह कहानी 4 महीने बाद की थी।
Read also- RCB vs KKR performance, KKR ने RCB को हराया, RCB vs KKR का score |
यही कहानी अगर 4 महीने पहले हुई होती तो शायद पूरा भारत जश्न मनाया होता। खैर वक्त की बात है बुरे वक्त की अच्छी बात होती कि वह बदल जाता है। और नया वक्त फिर आता है। और यही वक्त जो है यह GT के साथ आया है क्योंकि हार्दिक पांड्या के मुंबई जाने और मोहम्मद शमी के चोटिल हो जाने के बाद बहुत सारे सवाल थे। कि गुजरात कैसा करें क्या गुजरात मैचेस जीत पाएगी लेकिन 3 मैच में दो मैच जीतकर सुभमन गिल ने बताया, गुजरात टाइटंस is the back on track । आशीष नेहरा की वह जो पेंन पेपर वाली पॉलिसी है, वह AI डाटा एनालिसिस पर आज फिर भारी पड़ी। और मोहित शर्मा की गेंदबाजी जिसको लेकर आखिर में Pat CUMMINS ने भी कहा कि यार हम 10-15 रन पीछे रह गये। अगर आखिरी ओवर में तीन की जगह 23 रन लाते तो शायद इस मैच की कहानी कुछ अलग होती।
SRH के प्लेयर Devid Miller के परफॉर्मेंस
हालांकि डेविड मिलर क्या कमाल के प्लेयर हैं और खास तौर पर जब-जब SRH को चेंस करना होता है तो वह एक अलग तरह से प्लेयर बन जाते हैं।SRH के समने GT जो है वह चेसिंग में अलग मास्टर है। GT ने अहमदाबाद के अंदर जब-जब चेस किया है तो मैक्सिमम मैचेस को जीते हैं। वैसे ओवरऑल भी अगर आप देखेंगे तो 20 मैचेस वह चेस किए हैं। जिसमें से 15 मैचेस में इन्हे जीत मिली है। यानी अहमदाबाद में GT को चेस कारना पसंद है। डेविड मिलर ने शानदार छक्का मारा और वह शानदार छक्का एक स्टेटमेंट था,कि इस साल भी GT नीचे से नहीं टॉप करेगी बल्कि उसके इंटेंशन ऊपर से टॉप करेगी। सुभमन गिल जो जीवन में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। वह आशीष नेहरा के साथ वही कमाल कर रहे हैं, जब हार्दिक पांड्या पहली बार कप्तानी आशीष नेहरा के साथ कर रहे थे।
Pat Cummins की सबसे बड़ी गलती?
15 ओवर तक मैच काफी हद तक सिमिलर था। ऐसा लगा नहीं था कि कोई एक टीम जो है वह हावी हो पाएगी। क्योंकि 15 ओवर के बाद अगली 30 वालों पर 49 रन चाहिए थे। लेकिन फिर Pat CUMMINS की एक गलती, मारकंडे को 1 ओवर देना और उस ओवर में उनकी जमकर धुनाई होना, 24 रन चले जाना और वहां से एक तरफ मैच जो है वह चल जाता है। और यहां से मैच GT की झोली में जाता है।
GT कुल कितने मैच जीती है?
इस आईपीएल में कहानी और भी है कि 11 मैच अब तक हुए हैं जहां पर होम टीम ने जीता है। कुल मिलाकर 12 मैच हुऐ हैं। और एक हमारी RCB को हटा दे, जहां पर विराट कोहली की टीम है तो बाकी सारे मैचेस में होम टीम ने मैच जीता दिया।
क्यों हार गयी SRH?
इस मैच में Pat Cummins खुद को जिम्मेदार ठहराएंगे या मार्कंडेय को, यह उनके ऊपर फैसला है लेकिन उनका मयंक मारकंडे से 16वां ओवर काराना उनके लिए भारी पड़ गया। क्योंकि उस ओवर में पहली बॉल वाईड, दूसरी चौका, तीसरी चौका, फिर वाईड,फिर सिंगल, फिर छक्का, फिर सिंगल और फिर छक्का। और यही सारा मैच जो है वह पलट कर GT की तरफ आता है। हालांकि SRH अपनी बोलिंग को इस सीजन जरूर कोश रहा होगा, क्योंकि एक जमाना था जब SRH की बोलिंग की चर्चाएं होती थीं ।
Read also – RR vs DC : RR vs DC का मैच कौन जीता? RR vs DC मैच का स्कोर |
एक जमाना था जब SRH का जो बेस अटैक या जो स्पिन अटैक था वह आईपीएल का टॉप अटैक हुआ करता था। और यह अपनी गेंदबाजी के दम पर ट्रॉफी जीतना शुरू कर चुके थे। लेकिन इस साल SRH की बोलिंग, जैसे उनकी बल्लेबाजी एक तरफ सिर स्ट्रांग है ऐसी ही उनकी गेंदबाजी जो है वह सवाल या निशान पैदा करती है।
कैसे SRH की पिटाई हुई?
KKR के सामने जब पहला मुकाबला था तब 208 रन खा गए। मुंबई के सामने 277 डिफेंट कर रहे थे।लेकिन वहां पर भी 246 पिटे। और GT के सामने उस ग्राउंड पर हारे जहां पर GT ने 168 रन डिफेंड कर लिए थे, मुंबई के सामने।
गुजरात टीम के जित के आंकड़े?
गुजरात की टीम जो है वह भी कमाल है, क्योंकि गुजरात की टीम उस टीम में आ गई है जिसमें सबसे जल्दी 25 आईपीएल मैचेस जीते हैं। केवल 36 मुकाबला खेलने के बाद उन्होंने 25 मुकाबला जीत ली। उनके बाद अगला नंबर जो है वह राजस्थान रॉयल्स का आता है। जिन्होंने 40 मुकाबले के बाद 25 जीते थे। CSK ने 45 के बाद,MI ने 45 के बाद जीते। ऐसे में गुजरात टाइटंस का आगाज जो है, वह कमाल है। गुजरात टाइटन रन चेस की कमाल की टीम है। 20 मैचेस खेले हैं 15 जीते हैं पांच हारे हैं और विनिंग रेसियो शानदार है। वैसे ही शानदार है जैसा शानदार प्रदर्शन सांई सुदर्शन का है। सांई सुदर्शन जिन्होंने आईपीएल के लास्ट मैच में आखिरी सीजन में एक शानदार और शतक लगाया था। और धोनी के सामने उनकी वो पारी उन्हें बड़े मंच पर लाने के लिए काफी थी। यह बताने के लिए काफी थी, कि साइन सुदर्शन रिमेंबर the नेम इस साल भी वही कहानी है। पहला मैच में 39 वालों पर 45 रन, दूसरे मैच में 30 बॉल पर 37 रन,और इस मैच में भी 36 बालों पर 45 रन बनाकर इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका को जबरदस्त तरीके से निभाया है। और यह बताया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं।
Sai Sudharshan का परफॉर्मेंस?
सुदर्शन कमाल के एक्सीलरेशन भी हैं। पहले 10 बॉल में strike rate 110 का होता है, उसके बाद 120 पहुंच जाता है, लेकिन जैसे ही थोड़ा वह टिक जाते हैं, उनका बल्ला आज बरसाना शुरू करता है। और 170 के आसपास का स्ट्राइक रेट होता है।
मिलर के आंकड़े?
हालांकि इस टीम की आन बान शान जो है वह डेविड मिलर हैं। एक जमाने में मिलर द कलर करते थे हम जब यह पंजाब से खेलते थे। लेकिन जब से यह इस टीम में आए हैं,मिलर एक अलग तरह के फिनिशर हो गए हैं। बीते 30 मैचेस में मिलर ने 1020 रन केवल चेस करते हुए बनाए हैं। और आपको यह जानकर शायद हैरानी हो जाए कि मिलर 111 का एवरेज मेंटेन करते हैं। अगर गुजरात टाइटंस वाकई में एक सीजन फाइनल जीती दूसरा सीजन लास्ट तक गई और अब वापस कम बैक कर रही है,तो उसमें मिलर जैसे खिलाड़ियों का हाथ है। बिकॉज इसमें 113 का एवरेज मेंटेन करना चाहिए। कमाल है,अद्भुत है, अविश्वसनीय है। स्ट्राइक रेट भी ऐसा नहीं कि कमजोर है। डेढ़ सौ का स्ट्राइक रेट है। जिसमें 6 अर्धशतक हैं और एक शतक है। और 101 रन उनके हाईएस्ट हैं। अगर आप देखेंगे की सबसे ज्यादा रन चेस में किसने 20 रन से ऊपर बनाएं, तो उसमें भी मिलर का नाम आता है।10 या उससे ऊपर रन बनाने वाले आप 20वें ओवर के खिलाड़ियों में भी मिलर है। मिलर हर जगह है धोनी आठ बार आते हैं। पोलार्ड चार बार आते हैं। ब्रावो चार बार आते हैं, तो मिलर का नाम भी यहां पर तीन बार आता है। और मिलर इस टीम के बहुत तगड़े प्लेयर हैं SRH के पास कई सवाल हैं एक सवाल है उनके गेंदबाजी को लेकर,कि वह गेंदबाजी कैसे कंट्रोल करेंगे। और दूसरा सवाल है मयंक अग्रवाल को लेकर।
SRH के मैच का रेशियो
पहला मैच 21 बॉल 32 रन, सेकंड मैच 13 बॉल 11 रन, और आज 17 बॉल 16 रन जिसमें से एक चौका आसानी से गया था। अगर उसे हटा दें तो 17 बॉल पर केवल रन होते हैं। यह मैच गुजरात इसलिए भी जीती क्योंकि आखिरी के ओवर में उन्होंने कमाल किया था।
Pat Cummins ने मैच के बाद कौन सी बड़ी बात कह दी
Pat Cummins ने जो बात कही थी कि 15 से 20 रन हम काम थे अगर वह रन होते तो शायद यह मैच अलग होता। इसलिए आप क्रेडिट मोहित शर्मा को दे सकते हैं। क्योंकि 20वें ओवर में सिर्फ और सिर्फ दो रन गए थे। यह मोहित शर्मा की क्लास थी। चार ओवर 27 रन 3 विकेट। कुल मिलाकर SRH जिसकी बल्लेबाजी पिछले मैच के बाद लग रही थी की शायद यह इक ऐसी टीम है जो कागजों पर इतनी मजबूत है कि सारी टीमों को मिला देंगे तो प्लेइंग इलेवन बनाकर भी जीत नहीं पाएंगे। उसे अहमदाबाद में गुजरात ने चारों खाने चित कर दिए। छक्का मार कर जीता, कमाल से जीता। अफसोस बस इतना है कि काश ये मैच हम चार महीने पहले भी जीते होते तो शायद हम सब मिलकर PAT Cummins को चुप कर रहे होते।