Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले व्हाट्सएप में कई नए फीचर की शुरुआत की है, 

अब मिलेगा Meta के सभी Messenger में AI का फीचर

जैसे की Whatsapp, Instagram massanger, Facebook massanger में मिलेगा AI फीचर

Meta ने इस AI का नाम Llam-3 रखा है

Llama 3 मेटा AI का एक असिस्टेंट है

इस Ai की मदद से आप अपने व्हाट्सएप में ही किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं 

और व्हाट्सएप में ही कमांड दे करके किसी भी प्रकार का इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

मेटा AI का इस्तेमाल बहुत आसानी से यूजर्स बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं।  

यह फिचर मेटा के सभी मैसेंजर के बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है।

बहुत ही जल्दी सभी के  व्हाट्सएप में AI फीचर्स देखने को मिलेगा।