Samsung galaxy z flip 6 Specifications & Price : 4 जुलाई को सैमसंग कंपनी लॉन्च करेगी गजब का फ्लिप स्मार्टफोन,

Samsung galaxy z flip 6 : सैमसंग कंपनी ज सीरीज का एक नया स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च करने वाली है इसका नाम दिया है Samsung galaxy z flip 6 यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का होने वाला है इसमें काफी पावरफुल शिक्षक दिया गया है

Samsung galaxy z flip 6

 

इसके साथ 8GB और 12GB रैम का ऑप्शन भी दिया गया और 50MP का बेहतरीन कैमरा मिलने वाला है । फ्लिप स्मार्टफोन के साथ इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में डिटेल में जान लेते हैं,

 

Samsung galaxy z flip 6 Specifications

Samsung galaxy z flip 6 Display

इस स्मार्टफोन की मेन डिस्पले एमोलेड डायनेमिक का 6.75 इंच का होने वाला है जिसमें पिक्सल डायनेस्टी 398ppi दिया जाएगा और स्क्रीन रिवॉल्यूशन की बात करें तो 1080×2460px (FHD) हो सकता है और साथ में पांच हॉल डिस्प्ले दिया जायेगा। Cover Display 1.9 इंच का अमोलेड डिस्पले होने वाला है जिसमें स्क्रीन रेजोल्यूशन 260×512 pixal का हो सकता है।

Samsung galaxy z flip 6 performance

इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाला है इसमें कॉल कम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और सीपीयू ऑक्टा कोर का दिया जाएगा जो 4nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी और 64 bit आर्किटेक्चर पर कार्य करेगा। Samsung galaxy z flip 6 में 8GB रैम और 12GB रैम का ऑप्शन दिया जाने वाला है। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए और जो लंबे समय तक स्मार्टफोन का उपयोग करता है उसके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Samsung galaxy z flip 6 camera

इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ISO ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने वाला है । इस स्मार्टफोन के कैमरे से 4616×3464 पिक्सल का इमेज क्लिक कर सकेंगे और इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच ऑफ फॉक्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। और सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी का पिक्चर निकाल सकते हैं।

Read also – Realme P1 specification and price : रियलमी कंपनी ने लांच किया एक नया स्मार्टफोन जानिए कीमत और फीचर्स,

Samsung galaxy z flip 6 Battery

इस स्मार्टफोन में बैट्री कैपेसिटी थोड़ी कम मिलने वाली है लेकिन एक बार चार्ज करने पर लगभग पूरे दिन तक चलेगा । 4000mah की बैटरी मिलने वाली है जो यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करें।

Samsung galaxy z flip 6 price

इसी स्मार्टफोन की कीमत $1000 के आसपास हो सकती है यानी कि भारतीय मुद्रा में ₹80,000 के आसपास हो सकती है यह दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा इसलिए दोनों वेरिएंट की स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग होने वाली है।

Leave a comment