Moto G64 5G : मोटरोला कंपनी ने फिर से G सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया moto G64 5G यह स्मार्टफोन Media Tek Dimensity 7025 , 50 MP कैमरा, 6000mah बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है और इसी स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलने वाला है तो चलिए इसकी फीचर्स के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।
Moto G64 5G Specifications
Moto G64 5G Display
6.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया इस स्मार्टफोन में जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करता और 2400×1080 स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की बात करें तो IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है 20:9 एस्पेक्ट ration दिया गया है।
Moto G64 5G Design
यह स्मार्टफोन 192 ग्राम का होने वाला है। 161.56mm की लंबाई , 73.82 की चौड़ाई और 8.89mm की मोटाई के साथ इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है। IP52 water-repellent design वाटर प्रोटेक्शन दिया गया है। Moto G64 5G Mint green, Pearl blue और ice lilac तीन कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है।
Moto G64 5G performance
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ 2.5GHz octa -core CPU chipset दिया गया है जो 4nm फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। Moto G64 5G 8GB रैम और 12gb रैम के साथ लांच किया गया है और स्टोरेज की बात करें तो 128GB और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया गया है अगर आप इसका स्टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो 1tb का माइक्रो एसडी कार्ड लगा करके इसका स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
Moto G64 5G camera
अच्छा इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है इसमें OIS कैमरे स्पोर्ट के साथ इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है अगर बात करें फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इससे आप बेहतरीन क्वालिटी का इमेज क्लिक कर सकते हैं।
Read Also- Vivo t3x 5G specification & price : जिओ कंपनी में लॉन्च किया 6000mah बैटरी और दमदार फीचर के साथ नया स्मार्टफोन जानिए कीमत, |
Moto G64 5G battery
यह स्मार्टफोन 6000mah बैटरी के साथ लांच किया गया है जो टाइप सी फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बड़ी दी गई है जिससे इसका उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है एक बार चार्ज करने पर इसी स्मार्ट को पूरा दिन चला सकते हैं।
Moto G64 5G price
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 8GB रैम और 12gb रैम के साथ। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 और 12gb रैम और 256gb स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए के साथ लॉन्च किया गया है।