Bajaj Pulsar 150cc : बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने बजाज पल्सर 150cc के 2024 मॉडल को बहुत ही अपडेट कर दिया है और इसमें बहुत ही दमदार फीचर और शानदार लुक के साथ भारतीय बाजार में उतारा है
Bajaj Pulsar 150cc 2024 मॉडल में ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं जो काफी शानदार और उसका 150cc का इंजन 9nm टॉर्क उत्पन्न करता है जिससे यह पता चलता है कि आप बाइक काफी पावरफुल है इसके फीचर्स के बारे में नीचे बिस्तर में दिया गया है इसलिए इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं,
Bajaj Pulsar 150cc Engine
इस बाइक में 149.5 cc का engine दिया गया है जो 15bhp का power उत्पन्न करता है और 12nm टॉर्क से लैस है। और इस इंजन के सिलेंडर के बोर की बात करें तो 57mm बोर दिया जाता है और 56mm stoke, Bajaj Pulsar 150CC में petrol engine के साथ 5 मैनुअल gears दिए गए हैं। और तो और इसमें डिजिटल ट्विन स्पार्क इग्निशन दिया गया है।
Bajaj Pulsar 150cc Suspension and brakes
इस बाइक में रियर और फ्रंट दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है इसमें से फ्रंट की साइज 240mm और रियल डिस ड्रम की साइज 130mm होने दिया गया है । Bajaj Pulsar 150cc का व्हील साइज 17 इंच दिया गया है और और रियल और फ्रंट के टायर्स में एलॉय व्हील मिलने वाले हैं और दोनों में ट्यूबलेस टायर मिलने वाला है जो इस बाइक के की मजबूती को बढ़ा देता है। और इसकी सस्पेंशन ही बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक 31mm कन्वेंशनल fork सस्पेंशन और रियल में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर गैस फिल्ड विथ कैनिस्टर सस्पेंशन दिया गया है।
Bajaj Pulsar 150cc Dimensions and weight
इस गाड़ी का वजन 150kg होने वाला है और इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 765mm हाइट 1060mm ,ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हील बेस 160mm ,स्टीयरिंग हाइट 785mm टॉप स्पीड इसका 110 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाला है।
Bajaj Pulsar 150cc features
इस बाइक में फीचर काफी कमल के मिलने वाले हैं क्योंकि इसमें डिजिटल मीटर दिया गया हर एक चीज डिजिटल है जैसे कि स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म लो फ्यूल इंडिकेटर, पिलीयन ग्रेव ,रेल पिलीयन सेट , पिलीयन फुट्रेस्ट , इलेक्ट्रिक स्टार्ट, टर्न सिग्नल , पास लाइट सब कुछ डिजिटल मीटर में दिया गया है जो इस बाइक को काफी खास बना देता है।