Oppo A3 Pro 5G : ओप्पो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बाजार में एक नया फोन लाने की तैयारी में है इसके बारे में कुछ दिनों से मार्केट में बहुत ही चर्चा चल रही है कंपनी ने Oppo A3 Pro 5G अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दिए है कि यह फोन बहुत ही जल्दी 12 अप्रैल को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन में पॉवर फुल चिपसेट MediaTek Dimensity 7050 , 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा इस फोन में बहुत ही खास फीचर मिलने वाले हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
Oppo A3 Pro 5G Display and design
ओप्पो कंपनी में जानकारी दी है कि इससे स्मार्टफोन में 6.7 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा और 1080×2400 pixal (FHD+) के साथ 393ppi pixal density से लैस होगा। Oppo A3 Pro 5G में पंच हॉल डिस्प्ले दिया जाएगा जी फोन के लोक को काफी जबरदस्त बना देगा। यह स्मार्टफोन की Hight 162.7mm, width 74.5mm , thickness 7.8mm और weight 177 ग्राम होने वाला है।
Read also- Vivo V30 lite हुआ लॉन्च स्नैपड्रेगन 685 चिपसेट और 64 MP कैमरा के साथ बस इतनी है कीमत, |
Oppo A3 Pro 5G performance
इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा जो काफी पावर फुल होने वाला है इसी स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस का भी तगड़ा दिया जाएगा जिससे आप गेमिंग का भी आनंद ले सकते हैं और लंबे समय तक उपयोग करने पर कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है क्योंकि इसमें मीडिया टेक का चिपसेट दिया गया है जो की काफी पावरफुल है।
Oppo A3 Pro 5G full specification
Chipset | MediaTek Dimensity 7050 |
Ram | 12Gb |
Operating System | Anodroid v14 |
Screen size | 6.7 inch Amoled |
Pixel density | 393 ppi |
Screen Resolution | 1080*2400 pixel (FHD+) |
Battery | 5000mah |
Front camera | 8MP |
Rear camera | 64MP |
Internal storage | 256Gb |
Oppo A3 Pro 5G camera
ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होने वाला है और सेकेंडरी कैमरा के बारे में ओप्पो कंपनी ने अभी तक रिवील नहीं किया है और फ्रंट यानी की सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का काफी शानदार सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो की low लाइटिंग और हाई लाइटिंग में भी काफी शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
Oppo A3 Pro battery
Oppo A3 Pro 5G में 5000mah की पॉवर फुल बैटरी मिलने वाला है जो USB टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Oppo A3 Pro 5G price in India
इस फोन की कीमत के बारे में ओप्पो कंपनी ने अभी रिवील नहीं किया है लेकिन 12 अप्रैल को इस फोन की कीमत के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा इस फोन की कीमत लगभग 24,999 के आसपास होने वाली है।