आईपीएल 2024 का मैच दुनिया सिर्फ इस वजह से देखने वाली है?

जैसा कि हम सब लोगों को पता है कि आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 22 मार्च 2024 से शुरू होगा आईपीएल का पहला मैच। और जब से लोगों को पता चला है कि पहला मैच आरसीबी और सीएसके के बीच होगा तो लोगों में दिलचस्पी और बढ़ गई है और लोग बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब आरसीबी और सीएसके दोनों पहला मैच खेलेंगे। ऐसा इसलिए है कि एक तरफ होंगे द किंग ऑफ क्रिकेट विराट कोहली और दूसरी तरफ होंगे सबके दिल में बसने वाले एम एस धोनी। इस मैच को लेकर लोगों में दिलचस्पी और ज्यादा इसलिए भी बढ़ गई है कि कभी इन दोनों को साथ में देखते हैं खेलते हुए तो कभी एक दूसरे के खिलाफ देखेंगे यह बहुत ही मनमोहक दृश्य होगा। और जब मैच खत्म होगा तो दोनों खड़े होकर एक दूसरे से गुफ्तगू करेंगे। इसी दिन का तो पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अभी आगे हम उन 6 फ्लेयरों के बारे में पढ़ेंगे जिनको इस मैच में देखने के लिए लोगों में दिलचस्पी और बढ़ गई है।

कौन हैं वह 6 प्लेयर जिनको पहले आईपीएल मैच में देखने के लिए दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है..


इसमें अच्छे प्लेयर में से यह छह के छह प्लेयर ऐसे प्लेयर हैं जो चल गए तो अपनी टीम को बुलंदियों पर लेकर जाएंगे और नहीं चल तो उनकी टीम बहुत ही पीछे रह जाएगी और उनमें से पहले नाम आता है आरसीबी के उसे प्लेयर का जो इस पहले ही मैच में दिखा दिया कि वह आरसीबी के लिए क्या कर सकता है तो आईपीएल 2024 आरसीबी का ही होगा। और यहां पर बात हो रही है “ग्लेन मैक्सवेल” की। करने को तो ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन में भी अच्छा खासा परफॉर्म किया था। 14 मैच में 400 रन मारे थे। वर्ल्ड कप 2023 में जो उन्होंने 200 रन मारा वह सब को याद होगा। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक t20 सेंचुरी मार कर रोहित शर्मा के पांच शतक के रिकॉर्ड की बराबरी किया वह सेंचुरी भी आपको याद होगी। इस समय मैक्सवेल फॉर्म में चल रहे हैं और यह आरसीबी की तरफ है तो आरसीबी को इन पर एक बहुत बड़ा विश्वास है कि यह हमें बुलंदियों तक ले जाएंगे और अब पूरी टीम हमें जरूर ले जाएगी। आपको बता दें कि यह एक बैट्समैन तो बाद में है पहले तो यह एक अच्छे बॉलर भी हैं कुल मिलाकर कहें तो ये अपने टीम के ऑल राउंडर माने जाते हैं।

दूसरा प्लेयर वह कौन है जिसे देखने के लिए पूरे देश के लोग पलके बिछाए हैं?

दूसरा प्लेयर ऐसा प्लेयर है जिसे देखने के लिए हर किसी की आंखें तरस रही हैं जो आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए डेब्यू कर रहे हैं इनका नाम डेरील मिशेल है। डेरील मिशेल को लोग देखने के लिए इतना बेचैन इसलिए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 में डेरील मिशेल की जो शानदार परफॉर्मेंस रही उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 552 रन मारे थे।डेरील मिशेल जब धोनी की कैप्टंसी में सीएसके के लिए खेलेंगे तो नजारा कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। इनको आप किसी भी सिचुएशन में कहीं भेज सकते हो। मन कर रहा है, ओपनिंग करवाने का ओपनिंग करवा सकते हो बीच में भेजना हो बीच में भेज सकते हो मैच फिनिश करना हो फिनिशिंग में भी भेज सकते हो। मतलब इनको जो कारनामे हैं उनके काम पर विश्वास करके इनसे आप कुछ भी करवा सकते हो। यह वह करने का हुनर रखते हैं जो शायद कोई सोच भी नहीं सकता है।

आईए जानते हैं तीसरा प्लेयर कौन है जो इस बार पूरे स्टेडियम में शोर को बढ़ावा देगा अपने परफॉर्मेंस से?

इस लिस्ट में जो तीसरे प्लेयर आते हैं वह है चेन्नई सुपर किंग के ऋतुराज गायकवाड। ऋतुराज गायकवाड किस तरीके से खेलते हैं किस तरीके का परफॉर्मेंस देते हैं यह कहीं ना कहीं सब लोगों को पता है पर आईपीएल 2024 में वह कैसा खेलेंगे यह सच में देखना जरूर पसंद करेंगे। क्योंकि फिलहाल वह इंजरी से लौट कर आए हैं उनके सिचुएशन के बारे में किसी को नहीं पता है इससे पहले वह इंजरी में गए थे। कम बैक करने के बाद उन्होंने रणजी में एक दो अच्छी पारी खेली हैं फिर भी रणजी में और t20 में फर्क होता है। रणजी में तो टीका रन बन जाता है लेकिन आईपीएल में आएंगे तो आपको कुछ अलग दिखना ही पड़ेगा। कुछ लोग तो यह उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि अगर ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चल गए तो t20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह देखने को मिलेंगे।

इस लिस्ट के चौथे प्लेयर कौन है?

अपने हुनर से सबको खुश करने वाले चौथे प्लेयर का नाम है शिवम दुबे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा गया है कि कुछ शुरुआती माचो में शिवम दुबे नहीं दिख सकते हैं अभी इंजरी के चलते वह मैच खेलने में असमर्थ हैं। लेकिन खबर यह भी आई थी कि जिस तरीके से वह रिकवर कर रहे हैं उसे तरीके से वह आईपीएल 2024 के शुरुआत माचो में ही दिखेंगे। अगर वे इस आईपीएल के पहले मैच का हिस्सा रहते हैं तो लोग बहुत वृषभ रहेंगे इनको देखने के लिए।

पांचवें नंबर पर कौन है जिनको देखना लोग पसंद करेंगे?

इस लिस्ट में यह नाम एक ऐसा है जिसको देखने के लिए चेन्नई सुपर किंग के फैंस बहुत ही ज्यादा बेसब्र हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है कि लोगों में एक अलग लेवल की तड़प है। इनका नाम और इनका चेहरा लोगों के दिल में बसता है और यह सभी से रिस्पेक्ट ही पाते हैं क्योंकि करना में कुछ ऐसे किए हैं जो सदियों तक नहीं बुलाया लाया जा सकता है। इनका नाम है एस धोनी। धोनी को तो लोग देखने के लिए बेसब्र हैं ही लेकिन लोग यह भी देखना चाहते हैं कि माही का बल्ला आईपीएल 2024 में कैसे चलेगा। अगर आईपीएल 2024 के पहले मैच में एस धोनी का बैटिंग पहले आया तो हर कोई यही देखना पसंद करेगा और इंतजार करेगा कि क्या एस धोनी में अभी वहीं दम है जो पहले था।

6वां प्लेयर वह कौन है जिसे आईपीएल के पहले मैच में हर कोई देखना चाहता है?

 

इस प्लेयर का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आईपीएल 2024 में यह प्लेयर कितना अपने टीम के लिए कर पाएगा। और इनका नाम है कैमरोन ग्रीन । वही कैमरोन ग्रीन जिसे आईपीएल 2024 में आरसीबी ने 17.5 करोड़ में शामिल किया है। वही कैमरोन ग्रीन जो ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड खेले जाने वाले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। यही कैमरोन ग्रीन जिनके बारे में सुनील गावस्कर ने यह कहा है कि अगर आरसीबी कहीं बुलंदियों पर जाएगी तो उनको ले जाने वाले कमरोन ग्रीन जरूर अच्छे साबित होंगे। कैमरोन ग्रीन को लेकर लोगों में काफी विश्वास है इनकी काबिलियत पर लोग काफी विश्वास रखते हैं।

Leave a comment