शाहिद कपूर को क्यों Ignore किया करीना कपूर ने , वीडियो हुआ वायरल।

karina kapoor shahid kapoor

 

दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स का आयोजन मंगलवार रात 20 फरवरी को किया गया। इस इवेंट से एक के बाद एक कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। वही इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए जैसे कि शाहरुख खान,रानी मुखर्जी, बॉबी देओल से लेकर शाहिद कपूर और करीना कपूर भी रेड कार्पेट पर दिखे। इसी बीच करीना कपूर और शाहिद कपूर का एक ऐसा वीडियो सामने आया की सभी का नजर अपनी तरफ खींच लिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल इवेंट में करीना कपूर भी एक खास अंदाज में पहुंची। जब रेड कार्पेट पर आगे बढ़ी तो शाहिद कपूर से आमना-सामना हुआ शाहिद कपूर पर पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी दौरान करीना कपूर उनके सामने से गुजरती हैं तभी एक्स गर्लफ्रेंड करीना को देखकर शाहिद कपूर इस्माइल पास करते हैं । लेकिन शाहिद कपूर को फुल Ignore करते हुए करीना कपूर शाहिद के पास खड़े शख्स से मिलती हैं और आगे बढ़ जाती हैं और शाहिद कपूर करीना को देखते रह जाते हैं। करीना और शाहिद के फैंस वीडियो के इसी क्षण पर रिएक्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भर भर के कमेंट कर रहे हैं जैसे कि किसी ने लिखा –

karina kapoor shahid kapoor

इसे भी पढ़ें- दूसरी बार माता-पिता बने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा।

करीना कपूर ने शाहिद कपूर को क्यों किया Ignore

2004 में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फिल्म ‘फिदा’ में साथ काम करना शुरू किया शाहिद के साथ काम करते-करते करीना शाहिद को डेट करने लगी फिल्म फिदा की शूटिंग खत्म होते ही शहीद भी करीना को पसंद करने लगे और उस समय करीना और शाहिद खूब चर्चा में थे। 2007 में जब करण जौहर के शो में दोनों लोग आए तो उन्होंने शादी करने तक की बात की । लेकिन उसके बाद एक फिल्म ‘जब वी मेट ‘ के लिए दोनों ने साइन किया और फिल्म पूरी शूटिंग हो चुकी थी बस थोड़ा सा लास्ट का सीन बचा था। इसी बीच शाहिद कपूर अपनी दूसरी फिल्म के शूटिंग के लिए कनाडा चले जाते हैं और वहीं पर करीना सैफ अली के साथ फिल्म ‘टशन’की शूटिंग में व्यस्त हो जाती हैं ।
कुछ दिनों बाद ‘किस्मत कनेक्शन’ के सेट विद्या और शाहिद के लिंक की खबरें आने लगी और एक खबर करीना तक भी पहुंची । कहां जाता है कि विद्या के साथ शाहिद का नाम जुड़ा देखकर करीना अंदर से टूट गई। कल तक शाहिद के प्यार में दीवानी करीना कपूर ने ‘टशन’ फिल्म के लिए सैफ अली के साथ कर लिया एक इंटीमेट सीन की शूटिंग करीना और सैफ की इंटिमेट सीन सेट से बाहर निकल कर हर जगह छा गई। अब वह दिन भी आ गए जब शाहिद कनाडा से लौट आए और ‘ जब वी मेट ‘ फिल्म के लास्ट शूटिंग के लिए दोनों लोग पहुंचे तो एक दूसरे से बिना बातचीत किए फिल्म की शूटिंग पूरा करके चले गए। यहीं से दोनों लोगों के ब्रेकअप का पता चलता है। इसके बाद करीना कपूर सैफ अली खान को डेट करने लगी इस तरह से करीना और शाहिद कपूर के लव का हो गया गेम ओवर । ‘जब वी मेट ‘ फिल्म की शूटिंग के बाद 2016 में ‘उड़ता पंजाब, में भी साथ काम किया था लेकिन उसमें साथ नजर नहीं आए थे।

2012 में करीना कपूर ने एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद कपूर ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली।

Leave a comment