15 फरवरी को मोटोरोला लॉन्च करने जा रहा है एक शानदार स्मार्टफोन जानी है क्या होगा फीचर।

मोटोरोला ने इस साल कुछ ही दिनों में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है G सीरीज का अभी हाल ही में 9 जनवरी को moto G34 5G को और 30 जनवरी को Moto G24 power को लांच किया। अभी 10 दिन ही नहीं हुए हैं फिर से एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। कहां गया है कि 15 फरवरी को Moto G04 लांच किया जाएगा तो चलिए इसके फीचर के बारे में जान लेते हैं।

Moto G04 review hindi

Moto G04 डिजाइन

Moto G04 डिजाइन के बारे में बात करें तो कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह फोन 4 कलर ऑप्शन में लांच होने वाला है ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज जैसे रंगों में आ सकता है इसमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है इसमें 90HZ रिफ्रेश रेट और HD + डिस्प्ले के साथ 6.56 इंच के आसपास का डिस्प्ले हो सकता है

Moto G04 को Unisoc T606 SOc द्वारा संचालित किया गया है और एंड्रॉयड 14 पर चलता है। यह दो मेमोरी कार्ड विकल्पों के साथ आएगा 4GB ram + 64GB rom और 8GB ram +128GB rom जो की परफॉर्मेंस के लिए काफी बेहतर है।

Moto G04 का कैमरा

इसके कैमरे के बारे में बताया गया है की रियल कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने वाला है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का होने वाला है।

इसे भी पढ़ें- मोटोरोला ने इस साल मात्र 8999 में लॉन्च की एक ऐसा स्मार्टफोन जिसे देखकर लोगों के उड़ गए होश।

बैटरी

 

Moto G04 मैं 5000mah की बैटरी होने वाली है जिसको चार्ज करने के लिए 15 वाट का फास्ट चार्ज दिया जाएगा।

Moto G04 के कीमत के बारे में अभी क्लियर नहीं बताया गया है कहा गया है कि 10000 के आसपास इसकी कीमत हो सकती है

Leave a comment