5000 में अच्छा स्मार्टफोन खरीदे, इसमें मिलेगा 5000mah की बैटरी और 64GB स्टोरेज जानिए फीचर्स,

5000 में अच्छा स्मार्टफोन की बात करें तो Poco का Poco C51 एक बेहतरीन क्योंकि इसमें मात्र ₹5000 में 4GB का रैम और 64GB का स्टोरेज दिया जाता है इसके साथ-साथ 5000mah की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन का डिजाइन भी कमाल का है और इसका परफॉर्मेंस भी दमदार है तो चलिए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं,

5000 में अच्छा स्मार्टफोन

Poco C51 Display and design

5000 में अच्छा स्मार्टफोन की बात हो रही है तो ₹5000 में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया जाता है जो 60hz रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है। 720×1600px (HD+) स्क्रीन रेजोल्यूशन दिया गया है और ब्राइटनेस की बात करें तो 400 nits का ब्राइटनेस दिया गया है। पॉवर ब्लैक , रॉयल ब्लू दो कलर ऑप्शन में मिल जाता है और यह स्मार्टफोन 192 ग्राम में आता है।

Poco C51 performance

इस प्राइस रेंज में इसमें काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया क्योंकि इसका उपयोग नॉर्मल उसे के लिए काफी बेहतर है इसमें MediaTek Helio G36 अपसेट दिया गया है जो 12nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है और 64 बीट आर्किटेक्चर पर बेस है। 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज दिया जाता है जो कि इस प्राइस रेंज में काफी बेहतर है।

Read also – Realme 12X 5G दमदार प्रोसेसर और शानदार फीचर के साथ 2 अप्रैल को लांच होने जा रहा है जानिए फीचर्स और कीमत,

Poco C51 camera

इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 0.8 Mp का कैमेरा दिया गया है जिससे आप 3264×2448 Pixal का इमेज क्लिक कर सकते है और फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे आप एक बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं।

Screen Size 6.52 inches
Screen Resolution 720*1600 (FHD+)
Brightness 400 nits
Refresh rate 60Hz
Chipset MediaTek Helio G36
Fabrication 12nm
Rear camera 8MP + 0.8MP
Front camera 5MP
Battery 5000Mah
Price 4,999

Poco C51 battery

इसमें 5000mah की बैटरी दिया गया है जो यूएसबी टाइप सी चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। इस फोन को एक बार चार्ज करने पर आप पूरा दिन आराम से उसे कर सकते हैं।

Poco C51 price

इसी स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4999 रुपए है आप इसे अमेजॉन से , फ्लिपकार्ट से या ऑफलाइन स्टोर से कहीं से भी आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

Leave a comment